YRKKH Spoiler Alert: दादी सा पर पत्थर फेकेंगे गांव वाले, कोर्ट में सुनवाई के दिन नहीं पहुंचेगी अभिरा
- YRKKH Spoiler Alert in Hindi: समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में उस वक्त दादी सा का घमंड चूर-चूर हो जाएगा जब गांव वाले उन्हें पत्थर मारना शुरू कर देंगे।

YRKKH Spoiler Alert Upcoming Twis: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों दादी सा और अभिरा की लड़ाई को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। एक तरफ जहां अभिरा यह साबित करना चाहती है कि दादी सा गलत हैं वहीं अरमान पौद्दार अपने परिवार की मुखिया को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। सोमवार के सीरियल में फिर एक बार दादी सा का केस अरमान और अभिरा के झगड़े की वजह बना। कभी दादी सा अभिरा पर हावी नजर आती हैं तो कभी अभिरा का पलड़ा भारी दिखता है। लेकिन अभी मामला आगे और बिगड़ने वाला है।
दादी सा को पत्थर मारेंगे गांव वाले
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर टीवी सीरियल YRKKH के अपकमिंग एपिसोड में दादी के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। कुछ ऐसा होगा कि उन्हें अपने परिवार के सामने सिर उठाते हुए शर्मिंदगी महसूस होगी। इतना ही नहीं, अरमान पौद्दार को भी यह गिल्ट होगा कि अपनी दादी सा के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में गांव वाले दादी सा के ऊपर पत्थर फेकेंगे और उन्हें बेइज्जत होकर घर लौटना पड़ेगा।
सुनवाई के दिन नहीं आएगी अभिरा
रिपोर्ट के मुताबिक जब दादी सा कोर्ट पहुंचेंगी तो गांव वाले बाहर झुंड में पहले ही खड़े होंगे। गुस्से में ग्रामीण लोग दादी सा पर पत्थर फेंकना शुरू कर देंगे और इस घटना से कावेदी पौद्दार बुरी तरह टूट जाएगी। हर वक्त अपने घमंड में चूर रहने वाली दादी सा के लिए यह घटना किसी बड़े सदमे से कम नहीं होगी। उधर अरमान के गुस्से का उस वक्त ठिकाना नहीं रहेगा कि अभिरा अब तक कोर्ट नहीं पहुंची है। अभिरा की वजह से वह अपना गुस्सा देव पर निकाल देगा।
आखिरी पल में बदल जाएगा खेल
कोर्ट दादी सा से सफाई पेश करने को कहेगा, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ बोल पाएं, अभिरा अचानक वहां पहुंच जाएगी। वो कोर्ट की कार्रवाई बीच में ही रुकवाकर कुछ ऐसी शॉकिंग बातें बताएगी जो सबके होश उड़ा देंगी। तो क्या अभिरा को दादी सा के पक्ष में कोई सबूत मिल गया है या फिर वो दादी सा को सलाखों के पीछे भिजवाकर ही दम लेगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अभिरा की मां अक्षरा ने उसे कभी भी गलत का साथ देना नहीं सिखाया है। ऐसे में अगर उसे पता चल जाए कि दादी सा सही हैं। तो कहानी में ट्विस्ट आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।