YRKKH Spoiler Alert: पौद्दार हाउस से निकाले जाएंगे अरमान-अभिरा, रूही को फिर मिला पासा पलटने का मौका
- YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया स्पॉयलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें कई दिलचस्प ट्विस्ट्स का हिंट दिया गया है।

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का रविवार का एपिसोड दमदार रहने वाला है। नए प्रोमो वीडियो में अपकमिंग एपिसोड का हिंट दिया गया है। अभिरा का सच तो सबके सामने आ जाएगा लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी, क्योंकि दादी सा के आत्मसम्मान को तब तक ठेस पहुंच चुकी होगी और इस बार वो किसी की नहीं सुनने वाली हैं। अपने लाडले पोते अरमान की भी नहीं। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दादी सा के माथे पर बैंडएड लगी हुई है।
दादी सा को पत्थर मारेंगे कोर्ट के बाहर लोग
हमने आपको बताया था कि सुनवाई के समय पहुंचने पर कोर्ट के बाहर दादी सा को लोग पत्थर मारेंगे। इसकी वजह से दादी सा किसी घायल शेरनी की तरह अपनी बेइज्जती का बदला लेने को बेचैन हो उठेंगी। अपकमिंग एपिसोड में दादी सा के सामने अरमान अभिरा की सफाई देने की कोशिश करेगा, लेकिन जैसे अरमान ने अभिरा की बात नहीं सुनी थी, उसी तरह अब दादी सा अरमान की एक नहीं सुनेंगी और अभिरा के साथ-साथ अरमान को भी घर से निकल जाने का फरमान सुना देंगी।
दादी सा सुनाएंगी यह सनसनीखेज फरमान
दादी सा ने अरमान से कहा, "यह लड़की तुम्हारी जिम्मेदारी है, और तुम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हो। इसलिए तुम्हें भी इस लड़की के साथ यह घर छोड़कर जाना पड़ेगा।" इधर दादी सा यह सनसनीखेज ऐलान करके हलचल मचा देंगी और उधर रूही फिर एक बार अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान का हाथ थामकर फिर एक बार रूही अरमान पौद्दार को अपनी साइड करने की और इमोशनली मैन्युपुलेट करने की कोशिश करेगी।
अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काएगी रूही
रूही अरमान से कहेगी, "तुम्हारे अभिरा का हाथ थामते ही प्रॉब्लम शुरू हो गई। तो तुम अभिरा का हाथ छोड़ दो अरमान।" रूही के यह कहते ही अरमान अपना हाथ उसके हाथों से खींच लेगा और यह देखकर फिर एक बार रूही शॉक्ड हो जाएगी। क्योंकि पहले भी हर बार अरमान ने अभिरा को रूही से ऊपर चुना है। रूही कहेगी कि अगर परिवार के साथ खुशी-खुशी रहना है तो तुम अभिरा को छोड़ दो। अब देखना होगा कि रूही की बात पर अरमान क्या जवाब देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।