YRKKH Spoiler Alert: मनीष जी के सामने खुल गया राज, अभिरा के फंक्शन में देखी अक्षरा की फोटो
- YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड आपके लिए कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज होगा मनीष का अपनी बेटी का सच जानना।
YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार आने वाले उतार चढ़ाव दर्शकों का इसमें इंट्रेस्ट बनाए रखते हैं। पिछले कुछ वक्त में दर्शकों ने देखा कि फाइनली पौद्दार परिवार अभिरा और अरमान की शादी के लिए राजी हो गया है। एक तरफ जहां रूही लगातार दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कावेरी पौद्दार भी अजीबोगरीब शर्तें रखकर दोनों के रिश्तें में मुश्किलें बढ़ाने में लगी हैं।
रूही-कावेरी की हर चाल हो रही नाकाम
कावेरी ने यहां तक कि अभिरा के लोन में गारंटर होने की जिम्मेदारी से कदम पीछे खींचने तक की धमकी दे डाली है, अगर उसने उनकी बात मानने से इनकार किया। बावजूद इसके कदम आगे बढ़ाते हुए अभिरा ने एक आलीशान नथ फंक्शन का आयोजन किया जिसमें सभी लोग पारंपरिक हिमाचली अवतार में नजर आए। अभिरा ने इस फंक्शन के जरिए अपने माता-पिता को याद करने और उन्हें सम्मान देने का फैसला किया, लेकिन क्योंकि इस फंक्शन में मनीष जी भी आने वाले हैं। तो कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट आएगा जो सब बदल देगा।
अपने बी नानू पर फूटेगा रूही का गुस्सा
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रूही का फ्रस्ट्रेशन अब अपने चरम पर है, क्योंकि मनीष जी ने अभिरा के फंक्शन में आने का फैसला किया है और अब शादी तोड़ने का रूही का प्लान उसी पर बैकफायर कर गया है। जब मनीष जी इस फंक्शन में पहुंचेंगे तो रूही अपने बी नानू पर भड़कने लगेगी और उनसे कहेगी- आप यहां क्यों आए हैं? जवाब में मनीष जी कहेंगे- समधियों के यहां फंक्शन है तो आना तो पड़ेगा ही ना? इस पर रूही चिल्लाएगी और कहेगी- यह अभिरा का फंक्शन है।
बढ़ती जा रही रूही की अभिरा से नफरत
तब मनीष जी जवाब देंगे कि रूही को इस तरह बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि अभिरा उसकी जेठानी बनने वाली है। यह सुनकर रूही को और आग लग जाएगी और वो बुरी तरह खिसिया जाएगी। वह कहेगी- तो मैं क्या करूं? पैर पड़ जाऊं उसके? रूही अपना फैसला सुनाते हुए कहेगी- मुझे अब कुछ भी नहीं कहना है और कुछ भी नहीं सुनना है। आप इस शादी में नहीं आएंगे बस। अपनी पोती का ऐसा बर्ताव देखकर मनीष जी हैरान रह जाएंगे लेकिन वो इस फंक्शन को अटेंड करने का फैसला लेंगे।
फंक्शन में देखी अक्षरा-अभिनव की फोटो
फंक्शन में पहुंचने पर मनीष जी देखेंगे कि सभी लोग पहाड़ी आउटफिट में डांस कर रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन फिर इसी फंक्शन में कुछ ऐसा होगा कि मनीष जी हैरान रह जाएंगे। जब वहीं पास में रखी एक तस्वीर पर से पर्दा हटाया जाएगा तो मनीष जी देखेंगे कि इस फोटो में उनकी बेटी अभिरा और उनका दामाद अभिनव शर्मा नजर आ रहा है। दोनों की तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है। मनीष जी के सामने इस बात का खुलासा हो जाएगा कि अभिरा असल में उनकी परपोती है।
अभिरा का सच जानकर रोएंगे मनीष जी
प्रोमो वीडियो में मनीष जी को यह तस्वीर देखने के बाद रोते हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अभिरा मेरी बच्ची... मेरी अक्षु की बेटी है। अब जब मनीष जी के सामने यह सच खुल गया है, तो देखना होगा कि अब कहानी क्या नया मोड़ लेती है। क्योंकि जाहिर है रूही इस बात को जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी कि जिसे वो अपनी सबसे बड़ी दुश्मन मान रही थी वो उसकी बहन है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।