Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Aramaan in Trouble Again with Vidya Suggestion
YRKKH Spoiler: अरमान की मुश्किलें बढ़ाएगी विद्या, गीतांजलि की जिंदगी में आने वाला है ट्विस्ट?

YRKKH Spoiler: अरमान की मुश्किलें बढ़ाएगी विद्या, गीतांजलि की जिंदगी में आने वाला है ट्विस्ट?

संक्षेप: YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

Sat, 13 Sep 2025 11:59 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी लगातार और ज्यादा उलझती चली जा रही है। अभिरा और मायरा को इस हाल में देखकर पौद्दार परिवार के लोगों से रहा नहीं जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घर के सभी लोग दादी सा से विनती करेंगे कि वो चलकर अभिरा से बात करें और उसे समझाएं, लेकिन वह कुछ ना कुछ बहाना देकर मना करती रहेंगी। असल में दादी सा की हिम्मत ही नहीं पड़ रही होगी कि वह किस तरह अभिरा का सामना करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जेल की जिंदगी याद करेगी अभिरा

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान जब अभिरा को जमीन पर कैदियों की तरह सोते देखेगा तो उसकी आंखें छलक आएंगी। मायरा जब अपनी मां के पास सोने की जिद करेगी तो वह उसे भी जमीन पर ही तकिया लगाकर सुला देगा। अपनी एक्स वाइफ और बेटी के बारे में सोच-सोचकर भावुक हो रहा होगा। लेकिन तभी उसकी मां आकर उसे संभालेगी, लेकिन फिर आगे वह जो कहेगी, उसे सुनकर अरमान का तनाव और ज्यादा बढ़ जाएगा।

अरमान की मुश्किलें बढ़ाएगी विद्या

अरमान दरवाजे पर खड़ा अभिरा और मायरा को निहार रहा होगा जब विद्या आकर अरमान के कंधे पर हाथ रखेगी और उससे कहेगी, "जिन सपनों के सच होने की गुंजाइश ही खत्म हो गई हो, उन सपनों को देखकर खुद को दुख क्यों पहुंचाना अरमान। गीतांजलि बिलकुल ठीक कह रही है बेटा। तूने उससे शादी की है, अब उसे एक पत्नी का हक तो तुझे देना पड़ेगा।" अपनी मां की बातें सुनकर अरमान सोच में पड़ जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि अब अरमान क्या फैसला लेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।