YRKKH Spoiler: अभिरा को शादी के लिए राजी करेंगे मनीष, इसी बीच आ जाएगा यह शॉकिंग ट्विस्ट
- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का हर फैन यह जानने के लिए बेताब है कि क्या अरमान और अभिरा की फिर से शादी होगी या नहीं? अपकमिंग एपिसोड में आपको इसी से जुड़ा एक ट्विस्ट देखने मिलेगा।
YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अभी काफी दिलचस्प मोड़ से गुजर रहा है। सवाल एक ही है कि क्या अरमान और अभिरा की शादी हो पाएगी या नहीं? रूही को जब पता चला कि अभिरा मां नहीं बन सकती है तो उसने इस जानकारी को बड़ी चालाकी से इस्तेमाल किया। इससे पहले कि कोई और उसे यह बता पाता। अभिरा ने खुद जाकर अरमान के कान भर दिए और फिर कावेरी पौद्दार ने भी पूरे परिवार के सामने अभिरा को बेइज्जत किया।
मनीष जी करेंगे अभिरा को शादी के लिए राजी
अरमान ने भी जब उसका साथ नहीं दिया तो अभिरा के परनानू उसके लिए खड़े हुए और पौद्दार परिवार को करारा जवाब देकर अपनी परपोती को वहां से ले आए। अभिरा उस गिटार को लेकर गोयनका हाउस में खूब रोई जो कभी उसकी मां बजाया करती थी। उधर पौद्दार परिवार ने शादी की सभी तैयारियां रोक देने का ऐलान कर दिया है। जब विद्या ने इसकी वजह पूछी तो अरमान ने बताया कि अभिरा ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है। यह सुनकर शाह निवास का हर शख्स शॉक्ड रह गया और अरमान और अभिरा की जोड़ी को पसंद करने वाले शॉक्ड रह गए।
अरमान पौद्दार को किडनैप करवा लेगी रूही!
अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि मनीष गोयनका अभिरा को इस शादी के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे। अरमान भी जब अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा और चाहेगा कि शादी की तैयारियां फिर से शुरू कर दी जाएं तो एक नया ट्विस्ट आएगा और रूही अरमान को किडनैप करवा लेगी। वह किसी भी सूरत में नहीं चाहती है कि कभी उसका बॉयफ्रेंड रहा अरमान उस लड़की से शादी करे जिसे वो फूटी आंख नहीं पसंद करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।