Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH in hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Abhira welcomes geetanjali armaan in resort
YRKKH Twist: अरमान-गीतांजलि के हनीमून के लिए कमरा सजाएगी अभिरा, किस्मत खेलेगी अपना खेल

YRKKH Twist: अरमान-गीतांजलि के हनीमून के लिए कमरा सजाएगी अभिरा, किस्मत खेलेगी अपना खेल

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in Hindi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और गीतांजलि उसी रिसोर्ट में रुकेंगे जहां अभिरा, दादी-सा और मायरा हैं।

Mon, 22 Sep 2025 09:20 AMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेगी। अरमान और गीतांजलि मसूरी पहुंचेंगे, लेकिन अचानक बादल फटने की वजह से जिस रिसोर्ट में गीतांजलि ने रूम बुक किया था, वह बंद हो जाएगा। हालत यह होगी कि मसूरी से बाहर जाने के सारे रास्ते भी बंद हो जाएंगे। मजबूरी में दोनों को एक दूसरे रिसोर्ट में रुकना पड़ेगा।

अरमान को समझाएगी मायरा

यहीं उन्हें पता चलेगा कि मायरा, अभिरा और दादी-सा भी उसी रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। इस बात पर अरमान और गीतांजलि के बीच बहस छिड़ जाएगी। अरमान साफ कहेगा कि वह इस रिसोर्ट में नहीं रुक सकता, लेकिन गीतांजलि अपनी जिद पर अड़ी रहेगी। आखिरकार मायरा के समझाने पर अरमान रुकने के लिए राजी हो जाएगा।

हनीमून

इसके बाद कहानी में नया ड्रामा शुरू होगा। गीतांजलि, अभिरा को बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। वह यहां तक कहेगी कि अभिरा उनके हनीमून के लिए कमरा सजाए। अभिरा बिना कुछ कहे मान जाएगी और उनका कमरा सजाएगी। वहीं अरमान, मायरा से अभिरा का हालचाल लेगा।

किस्मत कनेक्शन

इसी दौरान माता रानी की आरती का समय होगा। अभिरा और मायरा मिलकर आरती करेंगी, लेकिन अचानक अभिरा के हाथ से थाली गिर जाएगी। तभी अरमान समय रहते आकर थाली संभाल लेगा। इसके बाद गीतांजलि के सामने अरमान, मायरा और अभिरा मिलकर माता रानी की पूजा करेंगे। मतलब किस्मत, गीतांजलि के सारे प्लान्स पर पानी फेर देगी और उसकी चालें नाकाम हो जाएंगी।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।