Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH in hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 months leap abhira armaan 2nd inning kiara love

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आया 5 महीने का लीप, शो में आए ये बदलाव

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in Hindi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच महीनों का लीप आया है। लीप के बाद भी अरमान और अभिरा साथ नहीं आए हैं।

Tue, 7 Oct 2025 03:18 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आया 5 महीने का लीप, शो में आए ये बदलाव

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब एक नया मोड़ आ गया है। शो में 5 महीनों का लीप आने के बाद कहानी ने दिलचस्प रफ्तार पकड़ ली है। अब अरमान और अभिरा फिर से एक-दूसरे के करीब तो आए हैं, लेकिन इस बार उनके रिश्ते की परिभाषा कुछ अलग है। दोनों ने शादी तो नहीं की है, मगर मायरा की खातिर साथ मिलकर पौद्दार फर्म को संभालते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच समझदारी और इमोशनल कनेक्शन पहले से कहीं ज्यादा गहरा हो गया है।

दूसरी ओर, तान्या ने अपने दिल का बोझ हल्का करते हुए अभिरा, अरमान और कियारा—तीनों को माफ कर दिया है। वह अब अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रही है और कृष के साथ शादी की तैयारी में जुटी है। तान्या इस वक्त पूरी तरह फिटनेस पर फोकस कर रही है, ताकि अपने दूल्हे के लिए खुद को बेहतर बना सके। उसके इस नए रूप को देखकर परिवार वाले भी खुश हैं।

इधर कियारा की जिंदगी में फिर से प्यार की दस्तक हो चुकी है। उसे एक बार फिर अभीर से प्यार हो गया है, मगर उसने ये बात किसी को नहीं बताई—यहां तक कि अभीर को भी नहीं। लेकिन तान्या उसकी इस छिपी हुई मोहब्बत को महसूस कर चुकी है। उसने इशारों में कियारा से पूछने की कोशिश की, और कियारा के चेहरे की मासूम झिझक सब कुछ कह गई।

वहीं, दादी-सा और विद्या अब पहले से ज्यादा शांत और संतुष्ट दिख रहे हैं। वे घर की खुशियों को सहेजने में जुटे हैं और अब सारा ध्यान मायरा पर लगा रहे हैं। मायरा अब स्कूल जाने लगी है, मगर उसके चेहरे पर अधूरी खुशी साफ झलकती है। उसे सबसे ज्यादा यही खलता है कि उसके मम्मी-पापा एक-दूसरे के साथ तो हैं, लेकिन पति-पत्नी की तरह नहीं, सिर्फ दोस्त बनकर रह रहे हैं।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।