Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Gossip Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Reaction Audience Says Truth of Abhira Akshara will come in front of goenka
YRKKH Review: रूही को नापसंद कर रहे हैं दर्शक, अभिरा-अरमान के सीन पर हुए फिदा, लगाया आने वाले ट्विस्ट का अनुमान

YRKKH Review: रूही को नापसंद कर रहे हैं दर्शक, अभिरा-अरमान के सीन पर हुए फिदा, लगाया आने वाले ट्विस्ट का अनुमान

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Review: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रूही को लाेग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं।ट्

Mon, 18 March 2024 02:39 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को आज का एपिसोड काफी पसंद आया। वे अभिरा और अरमान की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग रूही के बारे में बुरा-भला कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पिछले कुछ दिनों में दिखाए गए सीन्स को ध्यान में रखकर आगे की कहानी का अनुमान लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक क्या बोल रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पसंद आया ये सीन

लोगों को अभिरा और अरमान का सीन काफी पसंद आ रहा है। अरमान ने जिस तरीके से अभिरा को मनाया वो लोगों को अच्छा लगा। लोगों को वो सीन भी पसंद आया जब अभिरा ने अरमान को माफ कर दिया और एक बार फिर उसके साथ मस्ती-मजाक करना शुरू कर दिया।

रूही पर भड़के लोग

सीरियल के चौथे सीजन को शुरू हुए चार महीने हो गए हैं। लेकिन, अभी तक लोगों को रूही समझ नहीं आ रही है। आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि रूही, अभिरा का साथ देने का फैसला करती है। वहीं एपिसोड के अंत में रूही, अरमान को परिवार की खातिर अभिरा को छोड़ने की सलाह देती दिखाई देती है। लोगों को रूही का ये दोगलापन पसंद नहीं आ रहा है। वे रूही को सोशल मीडिया पर खरीखोटी सुना रहे हैं।

अपकमिंग ट्विस्ट

पिछले कुछ एपिसोड्स में एक बात कई बार दौहराई गई है कि अभिरा काे अक्षरा के परिवार के बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि अब जल्द ही गोयनका परिवार के सामने अभिरा और अक्षरा के कनेक्शन का सच सामने आएगा। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा। 

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।