
YRKKH Review: रूही को नापसंद कर रहे हैं दर्शक, अभिरा-अरमान के सीन पर हुए फिदा, लगाया आने वाले ट्विस्ट का अनुमान
संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Review: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रूही को लाेग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं।ट्
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को आज का एपिसोड काफी पसंद आया। वे अभिरा और अरमान की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग रूही के बारे में बुरा-भला कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पिछले कुछ दिनों में दिखाए गए सीन्स को ध्यान में रखकर आगे की कहानी का अनुमान लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक क्या बोल रहे हैं।

पसंद आया ये सीन
लोगों को अभिरा और अरमान का सीन काफी पसंद आ रहा है। अरमान ने जिस तरीके से अभिरा को मनाया वो लोगों को अच्छा लगा। लोगों को वो सीन भी पसंद आया जब अभिरा ने अरमान को माफ कर दिया और एक बार फिर उसके साथ मस्ती-मजाक करना शुरू कर दिया।
रूही पर भड़के लोग
सीरियल के चौथे सीजन को शुरू हुए चार महीने हो गए हैं। लेकिन, अभी तक लोगों को रूही समझ नहीं आ रही है। आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि रूही, अभिरा का साथ देने का फैसला करती है। वहीं एपिसोड के अंत में रूही, अरमान को परिवार की खातिर अभिरा को छोड़ने की सलाह देती दिखाई देती है। लोगों को रूही का ये दोगलापन पसंद नहीं आ रहा है। वे रूही को सोशल मीडिया पर खरीखोटी सुना रहे हैं।
अपकमिंग ट्विस्ट
पिछले कुछ एपिसोड्स में एक बात कई बार दौहराई गई है कि अभिरा काे अक्षरा के परिवार के बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि अब जल्द ही गोयनका परिवार के सामने अभिरा और अक्षरा के कनेक्शन का सच सामने आएगा। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।

लेखक के बारे में
Vartika Tolaniलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




