छिपी रुस्तम हैं YRKKH की दादी सा उर्फ अनीता राज, सीरियल में इस पल का रहता है इंतजार
- YRKKH Anita Raj: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की दादी सा, यानि एक्ट्रेस अनीता राज इमोशनल और ड्रामा सीन्स करने में किस कदर माहिर हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन उनका एक ऐसा भी टैलेंट है जिसके बारे में फैंस को बहुत ज्यादा नहीं पता है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी सा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दादी सा ने बताया कि उन्हें इमोशनल सीन करने के साथ-साथ कॉमेडी करना भी बहुत पसंद है। अनीता पिछले कई सालों से टीवी जगत में सक्रिय हैं और लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। इमोशनल सीन्स में अपनी महारथ होने के साथ-साथ कॉमेडी में अपने पैशन के बारे में बात करते हुए अनीता राज ने बताया कि वह उन सीन्स का इंतजार करती हैं जिनमें उन्हें कॉमेडी करने का मौका मिले और वो अपना वर्सेटाइल टैलेंट दिखा पाएं।
YRKKH में रहता है इस मौके का इंतजार
मालूम हो कि YRKKH भारतीय टेलीविजन की दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक चले धारावाहिकों में गिना जाता है। इस शो में अनीता राज पौद्दार परिवार की मुखिया (कावेरी पौद्दार) का किरदार निभाती हैं। कावेरी पौद्दार एक पावरफुल लेडी है जिसमें अपनी उपलब्धियों और अपने परिवार को हमेशा एक सूत्र में बांधे रखने का गुरूर तो है ही, लेकिन साथ ही साथ वो इस गलतफहमी में भी जी रही है कि फैमिली के सभी मेंबर उन्हें सच में प्यार करते हैं। जबकि परिवार के अधिकतर सदस्य अपनी दादी सा के डर में जी रहे हैं।
ऑफ के दिन अधूरा फील करती हैं अनीता
अनीता राज ने काम को लेकर अपने लगाव के बारे में कहा कि जिस दिन उनका ऑफ होता है उस दिन वो अपने आप को अधूरा महसूस करती हैं, क्योंकि उन्हें वो काम करने का मौका नहीं मिलता जिसकी वजह से वो खुशी फील करती हैं। निर्दशक राजन शाही के साथ काम करने का अपना तजुर्बा बताते हुए अनीता राज ने कहा, "राजन शाही की DKP टीम का हिस्सा बनना सचमुच मेरे लिए फक्र की बात है।"
टीवी को प्रभावित नहीं कर पाएगा ओटीटी
अनीता राज ने कहा, "जिस तरह से इस टीम के कर्मचारी 15-20 सालों तक इसके साथ जुड़े हुए हैं, वो इस बात का सबूत है कि उनकी टीम में लोग खुश हैं और वो बहुत लगन और ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं।" अनीता राज ने कहा कि वो दुआ करती हैं कि उन्हें आगे आने वाले कई सालों तक राजन शाही के साथ काम करने का मौका मिले। ओटीटी के बारे में बात करते हुए अनीता ने कहा कि यह सच है कि ओटीटी पॉपुलर हो रहा है लेकिन इससे टीवी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।