Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist reports says that Kairav and Muskan will enter the show for Abhira akshara

YRKKH Twist: शो में होगी इन दो पुराने किरदारों की री-एंट्री, गोयनका परिवार में छाएगा मातम?

  • YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा धमाका हो सकता है। इन दो पुराने किरदारों की री-एंट्री हो सकती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 09:26 AM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दो पुराने किरदारों की री-एंट्री होने वाली है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात रिपोर्ट में कही जा रही है। बोला जा रहा है कि जब शो में इन दो पुराने किरदारों की री-एंट्री होगी तब गोयनका परिवार के साथ-साथ पौद्दार परिवार में भी मातम छा जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि ये दो किरदार कौन हैं और इनके आने के बाद क्या होगा? आइए बताते हैं।

अक्षरा के रिश्तेदार

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षरा के भाई कायरव और भाभी मुस्कान की शो में वापसी हो सकती है। बता दें, लीप के आने से पहले कायरव का किरदार अबीर सिंह गोधवानी और मुस्कान का रोल शांभवी सिंह प्ले कर रही थीं। हालांकि, अब इन दोनों का किरदार कोई और निभाएगा। लाइव हिन्दुस्तान ने ये बात कन्फर्म करने के लिए शांभवी से बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई कॉल नहीं आया है।

छाएगा मातम

कहा जा रहा है कि कायरव और मुस्कान, अभिरा का सच जानते हैं। ऐसे में जब वह वापस आएंगे तब अभिरा को पौद्दार हाउस में देख हैरान रह जाएंगे। वे अभिरा से अक्षरा के बारे में पूछेंगे और इस तरह अक्षरा की मौत का सच सबके सामने आएगा। जब बड़े पापा को पता चलेगा कि अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं रही तब वह टूट जाएंगे। गोयनका हाउस में मातम छा जाएगा। वहीं रूही ये बात जानकर दंग रह जाएगी कि अभिरा उसकी मासी की बेटी है। इसके बाद क्या होगा? अभिरा और रूही के बीच दूरियां और बढ़ जाएंगी? दादी-सा, अभिरा को अपना लेंगी? ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें