Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist in Hindi yrkkh Geetanjali Feels Jealous seeing Abhira Armaan Together

YRKKH Twist: अरमान के नशे में धुत होने का फायदा उठाएगी गीतांजलि, अभिरा को मिलेंगे संकेत

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अभिरा, मायरा के साथ मिलकर डांस करेगी। वह अपने रिजॉर्ट के फुल होने का जश्न मनाएगी।

Thu, 2 Oct 2025 04:47 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: अरमान के नशे में धुत होने का फायदा उठाएगी गीतांजलि, अभिरा को मिलेंगे संकेत

स्टार प्लस के हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई बड़े ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स आने वाले हैं। रिजॉर्ट के फुल होने पर अभिरा खुश हो जाएगी। वह मायरा के साथ डांस परफॉर्मेंस देगी। अरमान, अभिरा को उसके फेवरेट गाने पर डांस करता देख खुश हो जाएगा। वहीं गीतांजलि, अभिरा को खुश देख जलने लगेगी।

अभिरा डांस करते-करते गिरने लगेगी और तभी अरमान आ जाएगा। अरमान, अभिरा को पकड़ लेगा जिसकी वजह से गीतांजलि भड़क जाएगी। अभिरा हिचकिचाएगी और वहां से चली जाएगी। अभिरा सभी गेट्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री डिश लेकर आएगी। तभी एक लड़की आएगी और अभिरा के साथ डांस करने लगेगी। अरमान, अभिरा को देखते-देखते शराब पीने लगेगा।

गीतांजलि, अरमान के नशे में होने का फायदा उठाएगी। वह अरमान को अपने साथ कमरे में लेकर जाएगी। अरमान को लगेगा कि अभिरा है, लेकिन असल में वो गीतांजलि होगी। गीतांजलि इस पल का फायदा उठाने की कोशिश करेगी और अरमान के करीब जाएगी।

वहीं दादी-सा, मायरा और अभिरा की तिकड़ी किचन में अपनी मस्ती मस्त रहेंगी। जब गीतांजलि, अरमान का फायदा उठाने की कोशिश करेगी तभी अभिरा का हाथ कट जाएगा। दादी-सा उसपर हल्दी लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश करेंगी, लेकिन अभिरा को समझ आ जाएगा कि कुछ बुरा होने वाला है।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।