Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai upcoming twist in hindi yrkkh armaan abhira ruhi rohit to go on dinner date

YRKKH Twist in Hindi: साथ में डिनर डेट पर जाएंगे रूही, अभिरा, अरमान और रोहित; होगा बड़ा बवाल

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही, अरमान, अभिरा और रोहित के बीच तनाव बढ़ने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 03:24 PM
share Share

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी तो आने वाले एपिसोड्स में इस ड्रामे का लेवल और हाई होने वाला है। दरअसल, रूही की पौद्दार परिवार में वापसी हो गई है। रूही ने अपनी और रोहित की शादी को एक और मौका देने का फैसला लिया है। ऐसे में अभिरा टेंशन में आ गई है। जहां रूही के आने से पूरा पौद्दार परिवार खुश है, वहीं अभिरा को रूही पर शक होने लगा है। अभिरा अपने मन की बात अरमान से शेयर भी करती है, लेकिन अरमान उसकी बात नहीं समझता है।

अभिरा का प्लान

ऐसे में अभिरा अपनी टेंशन साइड में रखती है और परिवार की खुशी के लिए रोहित और रूही को पास लाने की कोशिश करती है। वह डबल डेट प्लान करती है। वह अरमान, रोहित और रूही के साथ बाहर खाना खाने जाती है। उसका प्लान अरमान और रोहित के साथ-साथ रोहित और रूही के बीच की दूरियां कम करना होता है, लेकिन उसका ये प्लान उसी पर भारी पड़ जाता है।

रोहित रखेगा अरमान और रूही पर नजर

दरअसल, रोहित को यकीन नहीं होता है कि रूही उसके लिए वापस आई है। ऐसे में वह डिनर डेट पर रूही पर कड़ी नजर रखता है। वह रूही को एकटक देखता रहता है और ये जानने की कोशिश करता है कि रूही ने अरमान से मूवऑन किया है या फिर उसके दिल में अभी भी अरमान के लिए प्यार है। इतना ही नहीं, रोहित, अरमान के एक्शंस पर भी ध्यान देता है। वो ये समझने की कोशिश करता है कि क्या वाकई अरमान, अभिरा से प्यार करता है या फिर वह रूही के साथ मिलकर एक बार फिर अभिरा को धोखा देने वाला है। अब आगे क्या होता है? रोहित को रूही और अरमान के खिलाफ कोई सबूत मिलता है या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें