Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Armaan Abhira Maira Dadi sa came together for resort ex manager
YRKKH Twist: अभिरा के रिसॉर्ट को बदनाम करने की कोशिश करेगा ये शख्स, साथ आएगा पूरा परिवार

YRKKH Twist: अभिरा के रिसॉर्ट को बदनाम करने की कोशिश करेगा ये शख्स, साथ आएगा पूरा परिवार

संक्षेप: गीतांजलि, अरमान और अरमान के लव ट्राएंगल के बीच नई मुसीबत आन पढ़ेगी। एक शख्स अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अभिरा के रिसॉर्ट को बदनाम करने की कोशिश करेगा। 

Thu, 25 Sep 2025 10:05 AMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के लिए एक बार फिर नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में अभिरा, अरमान और मायरा का सामना ‘भूत’ से होगा। जी हां, अरमान और गीतांजलि को साथ देख अभिरा टूट जाएगी। वह अपने ट्रॉमा से बाहर निकलने की कोशिश करेगी और तभी रिसॉर्ट में अफवाह फैलेगी कि वहां भूत है।

खराब होगा रिसॉर्ट का नाम

इंडिया फोरम के मुताबिक, एक कपल, अभिरा के पास आएगा और दावा करेगा कि उनके कमरे में अजीब घटनाएं हो रही हैं। कुछ मेहमान इसे मजाक समझेंगे, वहीं कुछ रिसॉर्ट छोड़ने की तैयारी करने लगेंगे। इस अफवाह की वजह से अभिरा के रिसॉर्ट का नाम खराब होगा। ऐसे में अभिरा अपना दर्द भुलाकर रिसॉर्ट का नाम बचाने की कोशिश करेगी।

साजिश का पर्दाफाश

अभिरा डरी हुई होगी, लेकिन मायरा और रिसॉर्ट के लिए सच जानने की कोशिश करेगी। अभिरा और अरमान मिलकर इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे। उन्हें पता चल जाएगा कि रिसॉर्ट में ये अजीब घटनाएं रिसॉर्ट के एक्स मैनेजर की वजह से हो रही हैं। वह अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रिसॉर्ट को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

करीब आएंगे अरमान और अभिरा

सच जानने के बाद मायरा, अभिरा, दादी-सा और अरमान मिलकर एक प्लान बनाएंगे। कल्चरल फेस्टिवल वाले दिन वे दादी-सा को ‘भूतनी’ बनाएंगे और एक्स मैनेजर की साजिश का पर्दाफाश करेंगे। इस बीच अरमान और अभिरा के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।