Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist YRKKH Spoiler Ruhi Ask Armaan to give divorce to Abhira in mussoorie
YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में तलाक के कागज लेकर मसूरी पहुंचेगी रूही, अरमान को देगी अल्टीमेटम

YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में तलाक के कागज लेकर मसूरी पहुंचेगी रूही, अरमान को देगी अल्टीमेटम

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler in Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही या अभिरा में से किसी एक का दिल बुरी तरह टूटने वाला है।

Thu, 11 April 2024 03:03 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अरमान बुरी तरह फंस जाएगा। दरअसल, अरमान और अभिरा को एक-दूसरे को किस करता देख रूही से रहा नहीं जाएगा। वह अपने कमरे में जाएगी और पैकिंग करेगी। वह दादी-सा के अलावा किसी से भी ये बात शेयर नहीं करेगी। वह दादी-सा को बताएगी कि उसकी दोस्त की शादी है इसलिए उसका जाना बहुत जरूरी है। दादी-सा खुशी-खुशी रूही को भेज देंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मसूरी पहुंचेगी रूही

रूही, अभिरा के रिजॉर्ट में रूम बुक करेगी और अगले दिन सुबह-सुबह वहां पहुंच जाएगी। अरमान, रूही को मसूरी में देख हक्का-बक्का रह जाएगा। वह रूही से पूछेगा, ‘तुम यहां क्याें आई हो रूही?’ रूही कहेगी, ‘तुम्हे याद दिलाने आई हूं कि ये वही जगह है जहां तुम्हे मुझसे प्यार हुआ था। हमारी लव स्टाेरी यहीं शुरू हुई थी और अब हम उसे रीस्टार्ट भी यहीं करेंगे।’

रूही और अभिरा के बीच फंस जाएगा अरमान

इतना कहने के बाद रूही, अरमान को तलाक के कागज देगी और कहेगी, ‘ये लो तलाक के पेपर्स। साइन कर दो इसपर और तोड़ दो अपनी और अभिरा की इस झूठी शादी को। तुम्हारे पास आज सूरज के ढलने तक का टाइम है अरमान।’ अरमान हैरान रह जाएगा। वहीं इन सारी बातों से अनजान अभिरा आकर अरमान से तलाक के पेपर्स ले लेगी। अब आगे क्या होगा? अगर अरमान तलाक के पेपर्स पर साइन करेगा तो अभिरा का दिल टूट जाएगा और अगर वह साइन नहीं करता है तो रूही बुरी तरह टूट जाएगी। 

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।