
YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में तलाक के कागज लेकर मसूरी पहुंचेगी रूही, अरमान को देगी अल्टीमेटम
संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler in Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही या अभिरा में से किसी एक का दिल बुरी तरह टूटने वाला है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अरमान बुरी तरह फंस जाएगा। दरअसल, अरमान और अभिरा को एक-दूसरे को किस करता देख रूही से रहा नहीं जाएगा। वह अपने कमरे में जाएगी और पैकिंग करेगी। वह दादी-सा के अलावा किसी से भी ये बात शेयर नहीं करेगी। वह दादी-सा को बताएगी कि उसकी दोस्त की शादी है इसलिए उसका जाना बहुत जरूरी है। दादी-सा खुशी-खुशी रूही को भेज देंगी।

मसूरी पहुंचेगी रूही
रूही, अभिरा के रिजॉर्ट में रूम बुक करेगी और अगले दिन सुबह-सुबह वहां पहुंच जाएगी। अरमान, रूही को मसूरी में देख हक्का-बक्का रह जाएगा। वह रूही से पूछेगा, ‘तुम यहां क्याें आई हो रूही?’ रूही कहेगी, ‘तुम्हे याद दिलाने आई हूं कि ये वही जगह है जहां तुम्हे मुझसे प्यार हुआ था। हमारी लव स्टाेरी यहीं शुरू हुई थी और अब हम उसे रीस्टार्ट भी यहीं करेंगे।’
रूही और अभिरा के बीच फंस जाएगा अरमान
इतना कहने के बाद रूही, अरमान को तलाक के कागज देगी और कहेगी, ‘ये लो तलाक के पेपर्स। साइन कर दो इसपर और तोड़ दो अपनी और अभिरा की इस झूठी शादी को। तुम्हारे पास आज सूरज के ढलने तक का टाइम है अरमान।’ अरमान हैरान रह जाएगा। वहीं इन सारी बातों से अनजान अभिरा आकर अरमान से तलाक के पेपर्स ले लेगी। अब आगे क्या होगा? अगर अरमान तलाक के पेपर्स पर साइन करेगा तो अभिरा का दिल टूट जाएगा और अगर वह साइन नहीं करता है तो रूही बुरी तरह टूट जाएगी।

लेखक के बारे में
Vartika Tolaniलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




