Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist in hindi yrkkh ruhi will come in front of armaan abhira will wait for him

YRKKH Twist: दुल्हन की तरह सज-धजकर अरमान के सामने आएगी रूही, अभिरा को बुरी खबर देंगे फूफा-सा

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा की शादी से पहले खूब सारा तमाशा होगा। सामने आ रहे प्रोमो के मुताबिक, ये तमाशा रूही और फूफा-सा की वजह से होगा। आइए आपको आने वाले इस तमाशे के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 04:16 AM
share Share

अरमान और अभिरा की शादी होगी या नहीं? ये सवाल इस वक्त ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ देखने वाले हर शख्स के मन में चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के प्रोमो में नया ट्विस्ट दिखाया गया है। एक तरफ, अभिरा दुल्हन की तरह सज-धजकर मंडप पर पहुंचती है और दूसरी तरफ, रूही, अरमान को अपने साथ लेकर चली जाती है। अब आगे क्या होगा? आइए बताते हैं।

रूही पर भड़केगा अरमान

अभिरा मंडप पर अरमान का इंतजार कर रही होती है। वहीं अरमान, रूही के साथ बहस कर रहा होता है। अरमान, रूही को दुल्हन के जोड़े में देख हैरान रह जाता है। अरमान, रूही से पूछता है कि वह दुल्हन की तरह तैयार क्यों हुई है और उसने उसे यहां क्यों बुलाया है? रूही, अरमान के सामने अपने दिल की बात रखती है। अरमान भड़क जाता है और दोनों में बहस होने लगती है।

फूफा-सा को जवाब देगी अभिरा

उधर फूफा-सा, अभिरा को बुरी खबर देते हैं। फूफा-सा कहते हैं, ‘अरमान शादी छोड़कर चला गया है। अब वो लौटकर वापस नहीं आने वाला है।’ अभिरा, फूफा-सा की बात पर विश्वास नहीं करती है। अभिरा कहती है, ‘जब तक अरमान मुझसे खुद नहीं कह देता कि वो मुझसे शादी नहीं करना चाहता है तब तक मैं किसी की नहीं सुनूंगी। अरमान आएगा।’

आगे क्या होगा?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान, रूही को अकेला छोड़कर अपनी अभिरा के पास आएगा। इतना ही नहीं, वह सबके सामने घुटनों पर बैठकर अभिरा को प्रपोज भी करेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें