Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Social Media Reaction YRKKH review in hindi people did not liked abhira armaan scene
YRKKH Reaction: भड़के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक, बोले- बिना सिर पैर की चीजें दिखाते हो

YRKKH Reaction: भड़के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक, बोले- बिना सिर पैर की चीजें दिखाते हो

संक्षेप: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Review in Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आज का एपिसोड देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें अभिरा और अरमान का सीन पसंद नहीं आया।

Tue, 12 Aug 2025 04:46 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अरमान अपना लुक बदलकर गोयनका हाउस पहुंचता है। वह अभिरा से कहता है कि वह डांस टीचर है, लेकिन अभिरा उसे पहचान लेती है। अरमान, अभिरा से माफी मांगता है और कहता है कि वह उसकी मदद करना चाहता है। अभिरा, अरमान से पूछती है, ‘तुम मेरी मदद कैसे करोगे? तुम्हें तो खुद डांस नहीं आता है।’

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्यों खराब हुआ दर्शकों का दिमाग?

अरमान कहता है, ‘मुझे डांस नहीं आता है, लेकिन मुझे मायरा की पसंद और नापसंद पता है।’ इसके बाद अरमान, अभिरा को उस स्टेप के बारे में बताता है जो मायरा पिछले कॉम्पिटिशन में करना चाहती थी। इतना ही नहीं, अरमान, अभिरा के साथ मिलकर उस डांस स्टेप की प्रैक्टिस भी करता है। ये सब देखकर दर्शकों का दिमाग खराब हो गया।

पहले कुछ और अब कुछ और दिखा रहे

दरअसल, जब अरमान, मायरा के साथ माउंट आबू में रहता था और तब अरमान ने मायरा के साथ डांस करने से मना कर दिया था और कहा था कि उसे डांस नहीं आता है। वहीं अब वह अभिरा को डांस सिखाने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि लोगों ने आज का एपिसोड देखने के बाद अपना सिर पकड़ लिया है।

क्या बोले दर्शक?

एक ने लिखा, ‘ये मां और बेटी का स्टेप है? ये रोमांटिक स्टेप है। कुछ तो लॉजिक लगाया करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘कुछ भी दिखाने लगते हैं बिना सिर पैर के।’ तीसरे ने लिखा, ‘लगता है कहानी लिखने वालों को कहानी याद ही नहीं रहती है। कभी अरमान को डांस करते दिखाते हैं और कभी अरमान को नॉन डांसर बताते हैं।’

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।