YRKKH Twist: खत्म हुआ इंतजार! बड़े पापा को अपनी मां का नाम बताएगी अभिरा, यहां देखिए प्रोमो
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब वो घड़ी आ गई है जब अभिरा का सच बड़े पापा के सामने आएगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी नया मोड़ लेने वाली है। शनिवार के दिन जो एपिसोड टेलीकास्ट होगा उस एपिसोड में अभिरा का सच बड़े पापा के सामने आएगा। बड़े पापा को पता चल जाएगा कि अभिरा, अक्षरा गोयनका और अभिनव शर्मा की बेटी है। जी हां! और ये बात किसी रिपोर्ट्स में नहीं कही गई है, ये शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है।
अभिरा से उसकी मां का नाम पूछेंगे बड़े पापा
प्रोमो की शुरुआत में बड़े पापा, अभिरा से पूछते हैं, ‘बेटा एक बात समझ नहीं आई, तू तो मसूरी से है और ये जो नथ की रस्म है वो हिमाचली है। फिर इन दोनों का क्या कनेक्शन है।’ अभिरा कहती है, ‘वो मेरे पापा कसौली से थे।’ बड़े पापा हैरान रह जाते हैं। वह अभिरा से पूछते हैं, ‘और मम्मा?’ अभिरा इस सवाल का क्या जवाब देती है वो नहीं दिखाया गया है। इसके बाद, बड़े पापा, अभिरा से उसकी मम्मा का नाम पूछते हैं।
अक्षरा और अभिनव की तस्वीर
अभिरा, बड़े पापा को अपनी मम्मा का नाम बताती है, लेकिन पीछे से आ रहे शोर की वजह से बड़े पापा, अक्षरा का नाम नहीं सुन पाते हैं। इसके बाद, अभिरा फंक्शन शुरू करती है। फंक्शन शुरू करने से पहले अभिरा अपने मम्मा-पापा की तस्वीर की पूजा करती है। बड़े पापा, अभिरा के मम्मी-पापा की तस्वीर देख हैरान रह जाते हैं। वह इमोशनल हो जाते हैं और खुद से कहते हैं, ‘मेरी अभिरा, मेरी अक्षु की बेटी है।’ अब सवाल यह उठता है कि जब रूही, अक्षरा और अभिनव की तस्वीर देखेगी तब कैसे रिएक्ट करेगी? क्या रूही और बड़े पापा ये बात सबको बताएंगे या फिर अपने तक ही रखेंगे?
प्रोमो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।