Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October episode Abhira Fights With Dadi Sa Ruhi Sad after knowing About Abhira Pregnancy

YRKKH: रूही को लगेगा 440 वॉट का झटका, दादी-सा से कहेगी अभिरा- अब आप में वो बात नहीं रही

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा, दादी-सा से बहस करेगी। वह दादी-सा से कहेगी, ‘अब आप कमजोर हो गई हैं दादी-सा। अब आप में वो बात नहीं रही।’ अभिरा की बातें सुनने के बाद दादी-सा भड़क जाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 03:55 AM
share Share

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आज का एपिसोड: फूफा-सा को लेक्चर देने के बाद अभिरा आउटहाउस चली आएगी। अभिरा आउटहाउस आते ही पौद्दार लॉ फर्म का काम शुरू कर देगी। ऐसे में अरमान, अभिरा का ध्यान रखेगा। इतना ही नहीं, रात में जब प्रेग्नेंसी की वजह से अभिरा को नींद नहीं आएगी, तब वह उसे प्यार से पकड़कर सुला देगा। वहीं नीरज, फूफा-सा के सामने चारू से माफी मांगेगा।

उड़ेंगे अभिरा के होश

अगले दिन, दादी-सा अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर चाय पीएंगी। वह चाय पीते-पीते मनोज को बीते दिन हुए तमाशे के बारे में बताएंगी और तभी अरमान और अभिरा आ जाएंगे। घर का नौकर, अभिरा को एक पार्सल देगा। अभिरा जब वह पार्सल खोलेगी तब उसके होश उड़ जाएंगे। वह दादी-सा को बताएगी कि इसमें चारू और नीरज की शादी का कार्ड है। इतना ही नहीं, वह ये भी बताएगी कि शादी आज ही होने वाली है। ऐसे में दादी-सा पूरे परिवार के साथ चारू की शादी रोकने जाएंगी।

अभिरा को भड़काने की कोशिश करेंगे फूफा-सा

जब अभिरा, चारू की शादी रोकने की कोशिश करेगी तब फूफा-सा, अभिरा को दादी-सा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेंगे। फूफा-सा की बातें सुनने के बाद दादी-सा भड़क जाएंगी और वहां से चली जाएंगी। अभिरा, दादी-सा के पीछे-पीछे जाएगी और उन्हें खूब सारे ताने देगी। अभिरा, दादी-सा के अंदर की ड्रैगन-सा को जगाने के लिए कहेगी, ‘कावेरी पौद्दार वो शख्स थीं जो खेल के मैदान में खड़े-खड़े खेल पलट देती थीं, लेकिन अब तो आप मैदान छोड़कर भाग रही हैं। अब आप में वो बात नहीं रही दादी-सा।’

रूही को लगेगा झटका

इधर अभिरा, दादी-सा का कॉन्फिडेंस वापस लाने की कोशिश करेगी। उधर रूही के हाथ अभिरा की सोनोग्राफी रिपोर्ट लगेगी। रूही को ये जानकर बहुत बड़ा झटका लगेगा कि अभिरा प्रेग्नेंट है। वह कहेगी, ‘अक्षरा मासी की वजह से मेरी मां मुझसे दूर हो गई। अभिरा मां नहीं बन पाती तभी तो मेरा बदला पूरा होता। ये नहीं हो सकता। अभिरा मां नहीं बन सकती।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें