Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai 17 July Episode YRKKH Written Update Armaan Abhira Took Tough Decision For Poddar Family

YRKKH 17 July: अरमान लेगा अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला, अभिरा को पौद्दार परिवार की बहू का हक देगी विद्या

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today's Decision: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा परिवार की खातिर बहुत मुश्किल फैसला लेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 10:28 AM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का 17 जुलाई का एपिसोड: अरमान भागकर शादी करने की जिद करता है, लेकिन अभिरा नहीं मानती है। अभिरा, दादी-सा की रजामंदी के बिना शादी करने से इनकार कर देती है। वह कहती है कि वह तब तक शादी नहीं करेगी जब तक सब इस शादी के लिए राजी नहीं हो जाएंगे। अरमान, अभिरा से नाराज हो जाता है। ऐसे में अभिरा उसके साथ मस्ती करती है और उसका मूड ठीक करने की कोशिश करती है।

अभिरा से बात करेगी विद्या  

जब अरमान वहां से चला जाता है तब विद्या आती है। विद्या, अभिरा को अपने कंगन देती है और कहती है, ‘ये तुम्हारा हक है जो मुझे अपनी बहू को बहुत पहले दे देना चाहिए था।’ इसके बाद विद्या, अभिरा से वादा मांगती है। वह कहती है कि अभिरा वादा करो कि तुम कभी अरमान को उसके परिवार से दूर नहीं होने दोगी। 

दादी-सा को उनका राशिफल पढ़कर सुनाएगी मनीषा

एक तरफ अभिरा, विद्या से वादा करती है। वहीं दूसरी तरफ मनीषा, दादी-सा को उनका राशिफल पढ़कर सुनाती है। जब मनीषा, दादी-सा से बात कर रही होती है तब अस्पताल में रोहित की एंट्री होती है। रोहित अपने चेहरे पर मास्क लगाकर आता है। रोहित अपने परिवार के लोगों से छीपने की कोशिश करता है और दूर से उन्हें गुस्से से देखता है।

दादी-सा के पास जाएगा रोहित

रोहित नर्स से दादी-सा का रूम पूछता है और उनके रूम की तरफ बढ़ता है। वहीं संजय, दादी-सा के रूम में बैठा रहता है। वह दादी-सा के सामने गिड़गिड़ाता है और उनसे माफी मांगता है। हालांकि, दादी-सा उन्हें माफ नहीं करती हैं। ऐसे में सजय वहां से चला जाता है। संजय के जाने के बाद रोहित आता है। इससे पहले की रोहित, दादी-सा से बात करे या उन्हें अपना चेहरा दिखाए अरमान और अभिरा आ जाते हैं। अरमान और अभिरा के आने की आवाज सुनते ही रोहित वहां से भाग जाता है। वहीं रोहित के आने की खबर से अनजान अरमान और अभिरा, दादी-सा को बताते हैं कि उन दोनों ने उन्हें चुना है और उन्होंने उनकी रजामंदी के बिना शादी न करने का फैसला लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें