Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama: क्या काव्या ने छोड़ दिया है अनुपमा सीरियल? मदालसा शर्मा ने खुद दिया जवाब

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Tue, 30 Jul 2024, 10:18:PM
अगला लेख

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे इस शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर हो चुका है। अनुपमा सीरियल में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा की एंट्री शो में थोड़ा देरी से हुई थी, लेकिन उसके बाद से लगातार वह इस शो से जुड़ी रही हैं। लेकिन पिछले कुछ एपिसोड से मदालसा शो में नजर नहीं आ रही हैं।

अनुपमा सीरियल से क्यों गायब हैं मदालसा?

शो से मदालसा शर्मा का गायब होना फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। मदालसा शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वो जितनी भी पोस्ट कर रही हैं उन पर फैंस कमेंट करके यही पूछ रहे हैं कि क्या वह अब शो में किंजल का किरदार निभाती नजर नहीं आएंगी? अब मदालसा शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। इंडिया फोरम के साथ बातचीत में मदालसा शर्मा ने कहा कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और मेकर्स कुछ सस्पेंस बना रहे हैं।

क्या मदालसा शर्मा ने छोड़ दिया है अनुपमा?

मदालसा शर्मा ने अनुपमा सीरियल में लगातार गैरहाजिर रहने के बारे में कहा, "नहीं मैं बिलकुल भी यह शो छोड़ नहीं रही हूं। काव्या पूरी तरह से अनुपमा का हिस्सा है। काव्या अभी शो का हिस्सा नहीं है क्योंकि मेकर्स अभी थोड़ा सस्पेंस बिल्ड कर रहे हैं। अभी मैं ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन काव्या जल्द ही बहुत दमदार अंदाज में वापसी करेगी।" बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मदालसा शर्मा अपने वैकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।

क्या चल रही है अनुपमा सीरियल में कहानी?

अनुपमा सीरियल की कहानी के बारे में बात करें तो मदालसा शर्मा के किरदार काव्या के बारे में दिखाया गया है कि वो अपनी बेटी माही को शाह निवास में छोड़कर खुद अमेरिका चली गई है। काव्या के बारे में दिखाया गया है कि अब वो अमेरिका में एक सुपर मॉडल बन गई है। इधर शाह निवास में माही की देखरेख की जिम्मेदारी पूरी तरह से किंजल और डिंपी ने उठा रखी है लेकिन बेहिसाब पैसा आने के बाद अब डिंपी के भी तेवर बदल चुके हैं।

वनराज ने किया अनुपमा की तबाही का इंतजाम, आश्रम वालों के पांव तले खिसकेगी जमीन

अनुपमा ने बताया वनराज का ऊप्स मोमेंट, शूटिंग के दौरान दिख रहा था अंडरवियर

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Anupama
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन