Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWho Is Jasmin Walia Cricketer Hardik Pandya Rumoured Girlfriend Full Profile and Work Achievements

जानिए कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या संग डेटिंग की खबर, बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टा अकाउंट

  • Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: अनन्या पांडे के बाद अब क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है। खबर है कि हार्दिक और जैस्मिन साथ में वैकेशन पर भी गए। जानिए कौन हैं जैस्मिन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:21 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले पत्नी नताशा स्टैनकोविक से तलाक फिर अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक हार्दिक जैस्मिन वालिया के साथ हैं। कहा जा रहा है कि हार्दिक अब जैस्मिन को डेट कर रहे हैं और दोनों वैकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए। तो चलिए जानते हैं कौन हैं जैस्मिन वालिया, जिनका नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा है। साथ ही डालिए जैस्मिन की तस्वीरों पर एक नजर।

कौन हैं जैस्मिन वालिया? क्या हैं अचीवमेंट्स

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं जिनकी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा है। लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ने दुनिया का ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा जब वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा बनीं। साल 2010 में उन्होंने एक एक्स्ट्रा के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन फिर साल 2012 तक वह फुल टाइम कास्ट मेंबर हो गईं। इस शो के जरिए जैस्मिन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो पैनिट्रेशन मिल गया जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए किया गाना

जैस्मिन ने इस शो के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गानें गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं। उन्होंने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में सबसे बड़ा ब्रेक मिला 'बॉड डिगी' के जरिए। जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया और यह पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई जब 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया गया।

बिग बॉस 13 विनर के साथ बनाया था वीडियो

साल 2022 में जैस्मिन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो किया और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इस वीडियो को इंटरनेशनल अटेंशन मिला। यहां तक कि इसे टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी जगह मिली। जैस्मिन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर 5.7 लाख लोगों ने जैस्मिन को सब्सक्राइब किया हुआ है। वह अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जो खूब वायरल होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें