Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVinesh Phogat Disqualification Devoleena Bhattacharjee Angry On People Who Abusing Government

देवोलीना ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर कहा, ये बात गांठ बांध लो…

  • Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में देवाेलीना विनेश फोगाट के बारे में बात कर रही हैं।

देवोलीना ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर कहा, ये बात गांठ बांध लो…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 04:28 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। एक तरफ फैंस विनेश फोगाट के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ, सेलेब्स उन्हें चैम्पियन कह रहे हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी इसे बुरी नजर बता रही हैं। वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनपर निशाना साध रही हैं जो विनेश की जीत (सेमी फिनाले) का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे।

क्या बोलीं देवोलीना?

देवाेलीना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखती हैं, ‘कर दी न मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते। भारत का बुरा चाहने वालों का न आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।’

फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा…

इसके बाद, एक यूजर ने देवोलीना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा, ‘ये बुरी नजर अमेरिका और चीन को क्यों नहीं लगती है?’ एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, ‘क्योंकि वहां जीत का जश्न मनाया जाता है। जीत को बदले का नाम देकर मातम नहीं मनाया जाता है। भारत बाहर के दुश्मनों से बाद में लड़ेगा, पहले तो उसे घर के अंदर बैठे दुश्मनों से लड़ना होगा। ये वाले दुश्मन खत्म हो गए न तो भारत की आधे से ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। इंटेशन मायने रखता है। जैसा कर्म वैसा फल।’ यहां पढ़िए देवालीना के दोनों ट्वीट।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें