Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVicky jain Gave Hints Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui May Be Entered In Salman Khan Show Bigg Boss 17

Bigg Boss 18: क्या सलमान खान के शो में होने वाली है बिग बॉस विनर की एंट्री? विकी जैन के मुंह से गलती से निकल गया नाम

  • बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। कई नाम ऐसे भी हैं, जिन्होंने सलमान के शो का ऑफर ठुकरा दिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट के नाम की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:42 AM
share Share

Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब बिग बॉस 18 को लेकर काफी बज बना हुआ है। हर किसी को सलमान खान के शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। कई नाम ऐसे भी हैं, जिन्होंने सलमान के शो का ऑफर ठुकरा दिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट के नाम की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है। इसी बीच अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सलमान के शो में बिग बॉस विनर की एंट्री होने की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

विकी के मुंह से निकला BB18 कंटेस्टेंट का नाम

दरअसल, बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट विकी जैन और अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इसी शो में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पहुंचे। इस दौरान शो में काफी मस्ती मजाक हुआ, लेकिन इसी दौरान विकी जैन के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, जिसके बाद मुनव्वर को उन्हें रोकना पड़ा। विकी ने कहा, 'मुनव्वर 5 अक्टूबर से फिर बिग बॉस में आ रहे हैं।' ये सुनते ही मुनव्वर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। बता दें कि ऐसी खबरें पहले से ही सामने आ रही हैं कि पुराने कंटेस्टेंट बिग बॉस में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में अब मुनव्वर अगर शो कहा हिस्सा बनते है तो वो सीनियर के तौर पर नजर आएंगे। फिलहाल मुनव्वर के शो में जाने को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुनव्वर को शो में फिर से देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होगा।

बिग बॉस 18 की थीम?

हमेशा से फैंस को बिग बॉस की थीम का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर कोई जानना चाहता है इस बार घर का नया थीम क्या होगा। ऐसे में अब बिग बॉस 18 की थीम भी सामने आ चुकी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 18 की थीम जीवन के अलग-अलग चरणों पर फोकस करेगी, जो पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के आसपास घूमेगी। वहीं, इस महीने के आखिर तक शो का प्रोमो रिलीज किया जा सकता है।

         

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें