Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrfi Javed Aka Uorfi Javed Said Bollywood Is Not My Dream Now I Want To Be Biggest Reality Tv Star In India

बॉलीवुड में काम करना अब नहीं रहा उर्फी जावेद का सपना, बताया वो किस फील्ड में बनाना चाहती हैं स्टार

  • उर्फी अपनी अपकमिंग सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों उर्फी 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 05:35 PM
share Share

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने बोल्ड फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं। वो फैशन के नाम पर कब क्या पहन लें ये किसी को नहीं पता। उर्फी अपनी अपकमिंग सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों उर्फी 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब उर्फी ने बताया कि अब बॉलीवुड उनका सपना नहीं है, बल्कि वो भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं।

भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं उर्फी

उर्फी जावेद ने हाल ही में PTI को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया, 'बॉलीवुड अब सपना नहीं रहा। मैं भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हूं और एक उद्यमी बनना चाहती हूं। आज, हमारे पास तलाशने के लिए बहुत सारे अलग-अलग करियर ऑप्शन हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं था और जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं था कि वो संभव हैं।'

मैं यहां किसी को नहीं जानती थी

उर्फी ने आगे कहा, 'मैंने शून्य से शुरू किया, मैं यहां किसी को नहीं जानती थी, मुझे नहीं पता था कि काम कैसे करना है या कैसे पाना है, मेरा सपना यहां कुछ बड़ा करने का था। जब मैं यहां आयी, तो मैंने गूगल पर टीवी और फिल्मों के कई प्रोडक्शन हाउस के नंबर ढूंढे। मैंने एक ही दिन में सभी को फोन करके काम मांगा। कुछ ने जवाब दिया और कुछ ने नहीं। टेलीविजन पर मेरा महत्वपूर्ण या सफल करियर नहीं रहा। अब टेलीविजन पर वापसी का सवाल ही नहीं उठता। मैं टेलीविजन पर वापस नहीं जाना चाहूंगी। मैं अभी जहां हूं, वहीं मैं खुश हूं। मैं जो काम कर रही हूं, उससे मुझे जो प्रसिद्धि मिली है, वह टीवी पर हासिल करना बहुत मुश्किल है।'

इन टीवी शोज में आ चुकी हैं नजर

बता दें कि उर्फी जावेद ने भले ही बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन उन्हें पहचान उनके अतरंगी कपड़ों की वजह से मिली है। उर्फी 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी ज़िंदगी की' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस शोज से उन्हें वो पहचान नहीं मिली जो सोशल मीडिया पर आने के बाद मिली। इस साल के शुरुआत में उर्फी दिबाकर बनर्जी की 'एलएसडी 2' में नजर आई थीं। इसमें उर्फी का कैमियो रोल था।

 

ये भी पढ़े:ताली बजाते ही ऊपर उठ गई उर्फी की ड्रेस, यूजर्स बोले- उनके लिए हर दिन मेट गाला है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें