Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Reveals When Doctor Ruined Her Face By Uneven Lip Fillers

जब एक डॉक्टर ने अजीब लिप फिलर्स करके खराब कर दिया था उर्फी जावेद का चेहरा

उर्फी जावेद ने अपने चेहरे में काफी फिलर्स करवाए हैं जैसे लिप फिलर्स और अंडर आई फिलर्स। अब एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार एक डॉक्टर ने उनका चेहरा गलत लिप फिलर्स से चेहरा खराब कर दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 05:53 PM
share Share

उर्फी जावेद इन दिनों अपने शो फॉलो कर लो यार को लेकर छाई हुई हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं क्रिटिक्स से लेकर कई सेलेब्स तक ने उर्फी के शो की तारीफ की है। एक्ट्रेस इस शो का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अब ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान उर्फी ने अपने लिप फिलर्स के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक डॉक्टर ने फिलर्स से उनका चेहरा ही खराब कर दिया था।

लिप फिलर्स से खराब हुआ चेहरा

एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा कि डॉक्टर ने उनके लिप फिलर्स किए, लेकिन उनका चेहरा इससे खराब हो गया। उनके लिप्स में लम्प्स आ गए। वह 1 साल तक ऐसे ही रहीं और फिर एक डॉक्टर के पास गईं और उन्होंने उर्फी के लिप्स ठीक किए। डिसॉल्वर प्रोसेस के जरिए फिलर्स को ठीक किया गया और उर्फी का कहना है कि ये वाला प्रॉसिजर काफी दर्दभरा होता है।

कई साल से करवा रही हैं लिप फिलर्स

बता दें कि इससे पहले उर्फी ने एक बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की थी पुराने दिनों की जब लिप फिलर्स से उनका चेहरा खराब हो गया था। उर्फी ने बताया था कि 18 साल की उम्र से वह लिप फिलर्स करवा रही हैं। उन्हें लगता था कि उनके होंठ पतले हैं। लेकिन लिप फिलर्स का जो रिजल्ट था वो वैसा नहीं जैसा उन्होंने सोचा था।

अंडर आई फिलर्स भी हैं करवाए

वैसे उर्फी ने ना सिर्फ लिप फिलर्स करवाए थे बल्कि अंडर आई फिलर्स भी करवाए हैं। उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि उन्हें डार्क सर्कल्स की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था और इसलिए उन्होंने अंडर आई लिप फिलर्स करवाए, लेकिन अब ये और खराब हो गया है। मैं खुद के साथ ऐसा क्यों करती हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें