टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन, दिल का दौरा पड़ने की वजह हुई मृत्यु
- हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले जाने-माने एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। 49 साल के एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है।

टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि एक्टर के परिवार वालों ने बयान जारी कर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के दिन एक्टर अपने शो ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं पहुंचे थे। उनके को-एक्टर्स और शो के क्रू मेंबर्स परेशान होने लगे। वे एक्टर को देखने उनके उमरगांव स्थित फ्लैट पहुंचे। जब उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तब किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में वे फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने एक्टर को बेहोश पाया। वे तुरंत एक्टर को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर का निधन हुआ। योगेश ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ के अलावा ‘अदालत’, ‘जय श्री कृष्णा’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही, योगेश ने ‘मुंबईचे शहाणे’ और ‘संसारची माया’ जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
योगेश महाजन की को-एक्टर आकांक्षा रावत ने इंडिया टुडे को दिए बयान में कहा, “वह बहुत ही जिंदादिल इंसान थे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था। एक साल से भी ज्यादा हो गया है हमें साथ में शूटिंग करते हुए। इस समय, हम सभी सदमे में हैं।” बता दें, योगेश के यूं चले जाने की वजह से उनकी पत्नी सदमे में है। उनके नन्हे बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।