Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV Actor Karan Vohra Accident on Shooting Set Saved by CoStar Varun Sood

टीवी शो की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, आग की लपटों में घिर गया यह फेमस एक्टर

  • टीवी शो इमली का हिस्सा रहे एक्टर करण वोहरा के साथ हुए एक हादसे का यह वीडियो डराने वाला है। शूटिंग सेट पर उन्होंने अचानक खुद को आग की लपटों में घिरा पाया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 05:00 AM
हमें फॉलो करें

इमली और जिंदगी की महक फेम टीवी एक्टर करण वोहरा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। अमेजन मिनी टीवी के शो 'नाम नमक निशान' की शूटिंग के दौरान करण एक सीन में करण को गार्डन एरिया में रखे एक फायर अवन का ढक्कन उठाना था। इस सीन के लिए करण जैसे है आगे बढ़े और उन्होंने ढक्कन हटाया तो आग की तेज लपटें निकलीं। ये लपटें सीधे करण के कपड़ों और चेहरे पर आईं। एक्टर ने फौरन ढक्कन छोड़ा और पीछे हट गए। कुछ पल के लिए वह शॉक में थे।

करण को बचाने दौड़े एक्टर वरुण

टीवी एक्टर वरुण सूद फौरन दौड़कर उनकी तरफ आए और उनकी हालत के बारे में पूछा। करण वोहरा ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। एक्टर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "बस किसी तरह बच गया। वरुण सूद सिर्फ तुमने ही इस घटना को देखा।" करण ने ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि क्लिप में बाकी सभी लोग स्टैच्यू की तरह अपनी ही जगह पर खड़े हैं। सिर्फ वरुण दौड़कर करण वोहरा की तरफ लपकते हैं। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

कमेंट सेक्शन में परेशान दिखे फैंस

वीडियो पर वरुण सूद ने कमेंट किया, "यह बहुत भयानक था। तुमने किसी चैंपियन की तरह इसे संभाला।" वीडियो पर मेघा चक्रवर्ती ने कमेंट किया, "ओह गॉड। उम्मीद है तुम ठीक हो।" बहुत सारे फैंस ने करण की खैरियत के बारे में पूछा है और लिखा है कि उम्मीद है सर आप ठीक होगे। एक फैन ने लिखा- देव सर का डेडिकेशन अलग ही लेवल का है। बता दें कि इस तरह के हादसे शूटिंग के दौरान कई बार हो जाते हैं, लेकिन फैंस तो तसल्ली है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें