Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTRP list of serials this week 2024 Anupama to YRKKH and TMKOC Top 10 TV Show in Hindi India

TRP List: टॉप 10 की लिस्ट में 'झनक' का भी नाम? जानिए कौन सा शो बना टीआरपी का किंग?

  • TRP list of serials this week 2024: 'अनुपमा' से लेकर 'परिणीति' तक और 'इमली' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक, जानिए उन टीवी शोज के बारे में जिन्हें इस हफ्ते टॉप 10 में जगह मिली है। लेकिन सवाल यह है कि कौन सा सीरियल रहा इस हफ्ते टीआरपी का किंग।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'शिवशक्ति', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'अनुपमा' जैसे धारावाहिक इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर शोज वही होते हैं जो पिछले हफ्ते भी इस लिस्ट का हिस्सा रहे थे। ऐसे में दर्शकों की जिज्ञासा इस बात को लेकर होती है कि कौन सा शो किस नंबर पर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि टॉप 10 की लिस्ट में इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस पोजिशन पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। शुरुआत करते हैं बॉटम 5 के साथ।

टॉप 10 के बॉटम में रहे हैं ये सीरियल

ऑरमैक्स मीडिया ने बीते हफ्ते के टॉप दस शोज की लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि टीवी सीरियल झनक इस हफ्ते लिस्ट में दसवें नंबर पर रहा है। इसके बाद 9वीं पोजिशन मिली है उस सीरियल को जो कभी टॉप 3 में हुआ करता था। हम यहां पर मशहूर टीवी शो 'इमली' के बारे में बात कर रहे हैं। इसके बाद टीवी शो 'परिणीति' 8वें नंबर पर है और 'श्रीमद रामायण' को 7वीं पोजिशन मिली है। पिछले काफी वक्त से फैंस को एंटरटेन कर रहा धारावाहिक 'तेरी मेरी डोरियां' लिस्ट में छठवें नंबर पर रहा है।

टॉप पर आने से चूक गए ये कुछ शोज

टॉप 5 टीवी शोज की बात करें तो इनमें धार्मिक सीरियल 'शिवशक्ति' ने लगातार फैंस के दिलों में जगह बनाई हुई है। यह टीवी शो बीते हफ्ते की रेटिंग के मुताबिक 5वें नंबर पर रहा है। इसके बाद आती है टीवी सीरियल GHKPM की बारी जो कि इस हफ्ते भी टॉप 5 के भीतर टिका हुआ है और कई लीप और ट्विस्ट के बाद भी फैंस को एंटरटेन कर रहा यह सीरियल इस हफ्ते नंबर 4 पर है। अब आता है वो सवाल जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। कि टॉप 10 की लिस्ट में टॉप 3 में कौन से शोज हैं और कौन रहा नंबर वन?

जानिए टॉप में आया किन शोज का नाम

सबसे पहले आपकी जिज्ञासा शांत करते हुए हम यह बता देते हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC), अनुपमा (Anupama) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) इस हफ्ते टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। काफी उलटफेर के बाद YRKKH की टीआरपी गिर गई थी लेकिन राजन शाही का कमाल देखिए कि यह शो वापस तीसरे नंबर पर आ गया है। TMKOC लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर टिका हुआ है और लगातार इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' लिस्ट में टॉप पर विराजमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें