Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTMKOC Taarak Mehta aka Sachin Shroff Fees is 400 times lesser than Shailesh Lodha

TMKOC: शैलेश लोढ़ा से 400 गुना कम फीस लेते हैं सचिन श्रॉफ, जानिए कितना कमाते थे पुराने 'तारक मेहता'

  • TMKOC Sachin Shroff Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पहचान बन चुके एक्टर शैलेश लोढ़ा के जाने के बाद मेकर्स ने सचिन श्रॉफ को हायर किया। सचिन के ऊपर जिम्मेदारी बड़ी थी, लेकिन क्या आप उनकी फीस जानते हैं?

TMKOC: शैलेश लोढ़ा से 400 गुना कम फीस लेते हैं सचिन श्रॉफ, जानिए कितना कमाते थे पुराने 'तारक मेहता'
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:49 AM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई दशकों से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। इस दौरान कई कलाकारों का आना-जाना लगा रहा। जहां पुराने एक्टर्स ने शो छोड़ा तो वहीं उन्हीं किरदारों के लिए नए एक्टर्स को हायर किया गया। लेकिन शो में हुए सबसे बड़े बदलावों में गिना गया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से तारक मेहता यानि एक्टर शैलेश लोढ़ा को ही हटा दिया जाना। उनकी जगह पर सचिन श्रॉफ को यह किरदार निभाने के लिए लाया गया। लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन और शैलेश की सैलरी में कितना फर्क है? चलिए जानते हैं।

400 गुना कम फीस लेते हैं सचिन श्रॉफ

शैलेश इस शो के लिए सचिन श्रॉफ की तुलना में चार सौ गुना ज्यादा फीस ले रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शैलेश यह सीरियल छोड़ा तब उनकी एक एपिसोड के लिए फीस 1.5 लाख रुपये थी। जबकि शो की मैक्सिमम टीआरपी जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी की वजह से आती थी। शैलेश के यह शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने सचिन श्रॉफ को तारक मेहता का किरदार करने के लिए हायर किया। सचिन तारक के किरदार में बिलकुल फिट होते थे और इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार भी थे।

जेठालाल को मिलती है कितनी फीस?

कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन श्रॉफ की फीस सिर्फ 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड थी। जो कि शैलेश लोढ़ा को मिलने वाली 1.5 रुपये की तुलना में 400% कम थी। इससे जहां एक तरफ मेकर्स का फायदा हुआ, वहीं दूसरी तरफ सचिन को भी एक बड़ी अपॉर्चुनिटी हाथ लगी। बता दें कि आज की तारीख में जेठालाल का रोल करने वाले एक्टर दिलीप जोशी को एक एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये की बीच फीस मिलती है। सोशल मीडिया पर जेठालाल के जोक्स और उनकी रील्स खूब वायरल होती हैं।

कितनी है तारक मेहता की IMDb रेटिंग

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हल्के फुल्के कहानी किस्सों के लिए मशहूर फैमिली शो है जिसकी कहानी गोकुलधाम सोसायटी के किरदारों के बारे में है। साल 2008 में शुरू हुआ यह सीरियल सब टीवी पर इतना हिट हुआ कि आज भी इसकी IMDb पर 8.2 रेटिंग है। बिना फूहड़ता परोसे आम आदमी की जिंदगी से निकले जोक्स सुनाता यह सीरियल लोगों का फेवरेट बन चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें