TMKOC: बबीता जी से पैप्स ने पूछ लिया जेठालाल को लेकर यह सवाल, बोलीं- शो अलग है, रियल लाइफ अलग
- TMKOC Munmun Dutta: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपनी मां के साथ थीं जब पैप्स ने उनसे जेठालाल के बारे में सवाल कर दिया।
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर किरदार निभाने वाला एक्टर घर-घर में मशहूर है। जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग तो बहुत ज्यादा है। हाल ही में जब मुनमुन दत्ता अपनी मां के साथ शॉपिंग से लौट रही थीं तो पापाराजी ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और एक्ट्रेस ने भी बिना किसी शिकायत के पैप्स को तस्वीरें खींचने का मौका दिया। अपनी मां के साथ जब मुनमुन पोज दे रही थीं तभी पैप्स में कुछ ऐसा कह दिया कि मुनमुन को जवाब देना मजबूरी हो गया।
पापाराजी ने खींची मुनमुन दत्ता की टांग
एक फोटोग्राफर ने मुनमुन दत्ता से कहा, "अपने बर्थडे में जेठालाल जी को जरूर बुलाइएगा।" यह सुनते ही मुनमुन दत्ता का जैसे मूड ही ऑफ हो गया। उन्होंने डिसअपॉइंट होने वाले एक्सप्रेशन्स देते हुए कहा, "अरे भाई।" फिर मुनमुन दत्ता ने हंसते हुए कहा, "कभी तो रहने दे भाई।" मुनमुन दत्ता के साथ खड़ीं उनकी मां की भी हंसी छूट गई। तब मुनमुन दत्ता ने कहा- शो अलग है, रियल लाइफ अलग है। इसके बाद फिर से मुनमुन ने अपनी मां के साथ खड़े होकर पैप्स को तस्वीरें खींचने का मौका दिया।
कमेंट सेक्शन में क्या बोल रहे फॉलोअर्स
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुनमुन दत्ता जेठालाल की पड़ोसन का किरदार निभाती हैं। जेठालाल को बबीता जी पसंद हैं, लेकिन वो कभी उनसे खुलकर कह नहीं पाता है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "जहां बबीता जी वहां जेठालाल।" एक फॉलोअर ने लिखा- जेठालाल खुश हो गया होगा यह वीडियो देखकर। वहीं एक फॉलोअर ने लिखा- जेठालाल सोच रहा होगा कि ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी। एक फैन ने लिखा- उसी प्रोग्राम की वजह से आप यहां तक पहुंची हो।
शो में अब बहुत कम ही पुराने एक्टर बाकी
इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बीते इतने सालों में ज्यादातर एक्टर्स बदल चुके हैं। हाथी भाई से लेकर टप्पू और यहां तक कि तारक मेहता तक को बदला जा चुका है। अब गिनती के ही एक्टर्स हैं जो सीरियल की शुरुआत से लेकर अभी तक जुड़े हुए है। दयाबेन का रोल करने वाली दिशा वकानी का भी फैंस ने बहुत लंबे वक्त तक इंतजार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।