अमिताभ बच्चन ने KBC में पूछा था महाभारत से जुड़ा ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे इसका सही जवाब?
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के पुराने सीजन में 40,000 के लिए कंटेस्टेंट से ‘महाभारत’ से जुड़ा एक सवाल पूछा था। सवाल पढ़िए और बताइए कि क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं।
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्सर पौराणिक कथा जैसे ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ‘केबीसी’ के 12वें सीजन में भी पूछा गया था। हॉट सीट पर मुंबई से आए जय कुलश्रेष्ठ बैठे थे और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उसने 40 हजार रुपये के लिए ‘महाभारत’ से जुड़ा सवाल पूछा था। अमिताभ ने पूछा था, “महाभारत के अनुसार इनमें से कौन चंद्र देव के पुत्र का अवतार था, जिसे केवल 16 वर्ष के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था?”
ये थे चार ऑप्शन्स
सवाल पूछने के बाद अमिताभ ने जय को चार ऑप्शन्स भी दिए थे। ऑप्शन्स थे, A- अभिमन्यू, B- घटोत्कच, C- परीक्षित और D- पांडू। जय के मन में बहुत सारी बातें आने लगीं और वो कन्फ्यूज हो गए। ऐसे में उन्होंने रिस्क नहीं लिया और 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इस लाइफलाइन की वजह से चार में से दो गलत जवाब गायब हो गए।
लाइफलाइन के बाद बचे ये दो ऑप्शन्स
कम्प्यूटर जी ने ऑप्शन B- घटोत्कच और C- परीक्षित को हटा दिया। ऐसे में सिर्फ दो ऑप्शन बचे A- अभिमन्यू और D- पांडू। जय ने ऑप्शन A- अभिमन्यू को चुना और वो 40,000 रुपये की धनराशि जीत गए। बता दें, जय ने उस दिन अपनी सूझबूझ से कुल 12,50,000 रुपये जीते थे। उन्होंने बताया था कि जिस दिन लॉकडाउन के वक्त उनकी नौकरी चली गई थी, उसी दिन उनके पास केबीसी से फोन आया था और उन्होंने बताया गया था कि वह केबीसी के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।