Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Kapil Sharma Show to Get Tough Competition Sony TV Brings Aapka Apna Zakir with Huge Stars

कपिल शर्मा को टक्कर देने आया जाकिर खान का शो? बोले- देख रहे हो हमारा भी नाम है

  • The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अब जाकिर खान का एक ऐसा शो आने जा रहा है जिसका फॉरमेट कुछ हद तक उसी तरह का है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 01:11 AM
हमें फॉलो करें

कपिल शर्मा को बुलंदियों तक पहुंचाने वाला टीवी चैनल अब एक नया कॉमेडी शो लेकर आ रहा है। यूट्यूब सेंसेशन जाकिर खान एक मशहूर कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अब जाकिर खान के साथ मिलकर एक ऐसा कॉमेडी शो लाने जा रहा है जिसका फॉरमेट कुछ हद तक 'द कपिल शर्मा शो' जैसा ही होगा। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें जाकिर लोगों को जमकर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत 10 अगस्त से होगी और इसे हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

शो में नजर आएंगे ये दिग्गज सेलेब्रिटी

'आपका अपना जाकिर' नाम के इस कॉमेडी शो में भी तमाम दिग्गज हस्तियां बतौर मेहमान शरीक होंगी। शो में कॉमेडी के साथ-साथ दिल की कुछ इमोशनल बातें भी होंगी। प्रोमो के आखिर में जाकिर कहते हैं कि देख रहे हो, हमारा भी नाम है। ऐसे ही थोड़ी मिल गया है सोनी पर शो। प्रोमो वीडियो में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और करण जौहर नजर आ रहे हैं और जाकिर के वन लाइनर्स भी काफी कमाल लग रहे हैं। वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन भी देखने लायक है। लेकिन क्या यह शो कपिल शर्मा शो वाली पॉपुलैरिटी हासिल कर पाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा।

ऐप पर पढ़ें