Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीthe great indian kapil show season 2 will stream from 21 september on OTT Netflix fabulous lives of bollywood wives

सितंबर में आएगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर आएंगी ये एक्ट्रेसेस

The Great Indian Kapil Show Season 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 02:50 PM
share Share

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन अगले महीने नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर के कॉमेडी शो का पहला एपिसोड 21 सितंबर के दिन रिलीज होगा। आइए आपको बताते हैं कि पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर बॉलीवुड की कौन-सी एक्ट्रेसेस आने वाली हैं। 

कौन होगा पहले एपिसोड का गेस्ट?

इंडिया टुडे को शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स 3’ की स्टारकास्ट आने वाली है। बता दें, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स 3’ में रिद्धिमा कपूर साहनी (भरत साहनी की पत्नी और रणबीर कपूर की बहन), शालिनी पासी (पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी), कल्याणी साहा चावला (विशाल चावला की पूर्व पत्नी), महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), नीलम कोठारी सोनी (समीर सोनी की पत्नी), सीमा सजदेह (सोहेल खान की एक्स वाइफ) और भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) हैं। हालांकि, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इनमें से कौन आएगा ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।

नहीं बदलेगा शो का फॉर्मेट

शो से जुड़े सूत्र ने ये भी बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की टीम ने 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स 3' की स्टार कास्ट के साथ शूटिंग पूरी करने के बाद छोटा-सा ब्रेक लिया है। इस ब्रेक के खत्म होने के बाद वे फिर से सीजन 2 की शूटिंग शुरू करेंगे और बॉलीवुड स्टार्स का इंटरव्यू करेंगे। सूत्र का कहना है कि मेकर्स ने सीजन 2 का फॉर्मेट सीजन 1 की तरह ही रखा। हालांकि, हंसी का तड़का बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव जरूर किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें