Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update Spoiler Alert New Guest in Gokuldham Kahan Shuru Kahan Khatam Cast arrive

TMKOC Spoiler Alert: तारक मेहता में आएंगे दो और मेहमान, इस फिल्म की कास्ट पहुंचेगी गोकुलधाम

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में आप दो नए मेहमानों का स्वागत होगा। आइए जानते हैं अब कौन होगा गोकुलधाम में मेहमान।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 12:46 PM
share Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश उत्सव की धूम है। शो के एक एपिसोड में पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत ने हिस्सा लिया। अमन का गोकुलधाम सोसाइटी में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान अमन ने कुश्ती की अपनी यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वो अपने खाली वक्त में तारक मेहता देखना पसंद करते हैं।

अमन का गोकुलधाम में हुआ जोरदार स्वागत

गोकुलधाम के लोगों के साथ अमन ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि भीड़े सिर्फ गोकुलधाम के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अच्छे सेक्रेटरी हैं। वहीं, पोपटलाल अमने से अपनी शादी की बात करते हैं। पोपटलाल अमन से अपने लिए एक लड़की ढूंढने को कहते हैं। इसपर अमन कहते हैं कि वो उनके गांव की कोई पहलवान लड़की से उन्हें मिलवाएंगे। इसपर पूरा गोकुलधाम पोपटलाल के मजे लेगा।

गोकुलधाम में आएंगे दो नए मेहमान

गोकुलधाम में गणेश उत्सव की धूम भी जारी है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी। अब गोकुलधाम में दो नए मेहमानों की एंट्री होने वाली है। अब गोकुलधाम में ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी आएंगे। दरअसल, ध्वनि भानुशाली और आसिम गुलाटी की फिल्म रिलीज होने वाली है। इसी के प्रमोशन के लिए दोनों गोकुलधाम सोसाइटी के गणेश उत्सव में हिस्सा लेंगे। ध्वनि और आसिम ऑटो से गोकुलधाम में आएंगे।

कब रिलीज हो रही कहां शुरू कहां खत्म'

ध्वनि और आसिम की फिल्म की बात करें तो दोनों 'कहां शुरू कहां खत्म' फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को डायरेक्ट किया है सौरभ दासगुप्ता ने। वहीं, फिल्म को लिखा है लक्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमानी ने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें