Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update Spoiler Alert Gokuldham Society faces protest over 21 Lakh Rupees

TMKOC Written Update: गोकुलधाम में होगी नारेबाजी, कैसे मिलेगा समस्या का समाधान?

TMKOC Spoiler: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त मुसीबत छाई हुई है। सोसाइटी में हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर कैसे वो अपना किया हुआ वादा निभाएंगे। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधाम की मुसीबत और बढ़ने वाली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 08:34 AM
share Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई सालों से दर्शकों को हंसा रहा है। गोकुलधाम में एक के बाद एक मुसीबतें आती रहती हैं और आपके चेहरों पर हंसी। अबतक आपने देखा कि गोकुलधाम सोसाइटी में सभी लोग 21 लाख रुपये को लेकर परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि गरीब बच्चों से किया हुआ वादा वो कैसे निभाएंगे। अब गोकुलधाम के लोगों की मुसीबत और बढ़ने वाली है। जल्द ही सोसाइटी के अंदर गरीब बच्चों की नारेबाजी देखने को मिलेगी। 

रीटा रिपोर्टर ने बढ़ाई गोकुलधाम की टेंशन

शो में सभी लोग इस बात की चर्चा कर ही रहे होंगे कि कैसे अपने वादे को निभाया जाए कि वहां रीटा रिपोर्टर आ जाएगी। वो सभी से एक एक करके सवाल जवाब करने लगेगी। रिटा के सवाल सुनकर गोकुलधाम के लोग और परेशान हो जाएंगे। इसके बाद रीटा कहेगी कि अब वो सीधे शाम के कार्यक्रम में आएगी जब गरीब बच्चों को पैसे दिए जा रहे होंगे। 

गरीब बच्चों का टूट जाएगा सपना

इधर रीटा के जाते ही गोकुलधाम वाले गणपति बप्पा की पूजा करेंगे। उन्हें अब बस किसी चमत्कार का इंतजार है। पोपटलाल पूजा करते-करते कहेगा कि उसका पूजा करने में भी मन नहीं लग रहा है। गोकुलधाम वालों के मन में एक-एक करके ख्याल आएगा कि जब उन गरीब बच्चों का सपना टूटेगा तो उन्हें कितना दुख होगा। सभी को बदनामी का डर  सता रहा है। साथ ही वो सोच रहे हैं कि गरीब बच्चों का सपना टूटना बहुत बुरा होने वाला है। 

गोकुलधाम में होगी नारेबाजी

आनेवाले एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिला है कि कैसे गरीब बच्चों और उनके माता-पिता को पता चल जाता है कि गोकुलधाम वाले उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे। वो बच्चे अपने माता-पिता के साथ आकर गोकुलधाम में नारेबाजी करेंगे। क्या गोकुलधाम को इस मुसीबत से निकालने के लिए बरसेगी गणपति बप्पा की कोई कृपा? 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें