Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TMKOC Gurucharan Singh says he has a debt of 1.2 crore says ab thak gaya hu

TMKOC: तारक मेहता के गुरुचरण सिंह के ऊपर है 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज, बोले- ‘अब थक गया हूं…’

  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गुरुचरण सिंह ने पिछले 34 दिनों से खाना नहीं खाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 01:35 PM
हमें फॉलो करें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह ने पिछले 34 दिनों से खाना नहीं खाया है। उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है। वह जो काम कर रहे हैं उसमें विफल हो रहे हैं और उनके ऊपर इस वक्त 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है। ये बात खुद गुरुचरण ने बताई है। गुरुचरण ने ये भी कहा कि अब वह कोशिश कर-करके थक गए हैं। पढ़िए गुरुचरण का इंटरव्यू। 

गुरु जी के आश्रम जाते हैं गुरुचरण 

गुरुचरण ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “आज 34वां दिन है और मैंने खाना नहीं खाया है। अगर कुछ बट रहा होता है तो खा लेता हूं जैसे गुरु जी के आश्रम में। वहां हर सोमवार जाता हूं क्योंकि सोमवार को वहां समोसा या ब्रेड पकोड़ा के साथ में चाय या मीठा मिलता है।”

बैंक और दोस्तों से लिया कर्ज

इंटरव्यू के दौरान जब गुरुचरण से पूछा गया कि ऐसा करने का कारण क्या है, तो उन्होंने कहा, “4 साल हो गए हैं। इन चार सालों में मैंने बहुत सारे काम करने की कोशिश की। बिजनेस करने की कोशिश। लेकिन हर चीज में सिर्फ और सिर्फ असफलता मिली। अब थक गया हूं, अब अपना पैसा आना चाहिए। मतलब कमाई हो, तो काम सामने से आये, ताकी मम्मी डैडी का ख्याल रख सकूं और अपना कर्ज उतार सकूं... जो बैंक और ईएमआई से कर्ज लिया है वो लगभग 55-60 लाख रुपये का है और दोस्तों से भी लगभग इतना ही लिया तो इस वक्त मेरे ऊपर लगभग 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है।”

कर्ज की वजह से गायब हुए थे गुरुचरण?

ऐसी अफवाहें थीं कि गुरुचरण इसलिए गायब हो गए थे क्योंकि उनके ऊपर बहुत सारा कर्ज है। जब ये सवाल पिंकविला के इंटरव्यू के दौरान गुरुचरण से पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, “मैं इसलिए गायब नहीं हुआ था क्योंकि मैं कर्ज में था या कर्ज चुकाने में असमर्थ था। कर्ज तो मुझपर आज भी है और नियत मेरी अच्छी है।”

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें