TMKOC Latest Update: गोकुलधाम में दस्तक देगी नई परेशानी, इस सदस्य को हो रही चिंता
- गोकुलधाम सोसाइटी में जन्माष्टमी उत्सव के बाद अब गणेश उत्सव की धूम मचनेवाली है। पर क्या गोकुलधाम पर मंडरा रहा है कोई नया खतरा?
गोकुलधाम में हंसी-ठहाकों के साथ मुसीबतें भी वक्त-वक्त पर दस्तक देती रहती हैं। अभी गोकुलधाम की टप्पू सेना ने अब्दुल को मुसीबत से निकाला है, लेकिन अब लग रहा है कि गोकुलधाम पर नई समस्या आनेवाली है। गोकुलधाम में अब गणेश उत्सव की धूम मचने वाली है। इस नई धूम के साथ ही गोकुलधाम में नई परेशानी दस्तक दे सकती है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधाम में भीड़े ने गणेश उत्सव के लिए मीटिंग बुलाई है।
अकेले दुकान संभालेगा जेठालाल
आप देखेंगे बाघा, नट्टू काका और बावरी गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचेंगे। वहीं, जेठालाल अकेले दुकान संभालते-संभालते परेशान होने लगेगा। वहीं, अब्दुल की दुकान पर भी खरीददारों की भीड़ आनेलगी है। भीड़े गणेश उत्सव की मीटिंग बुलाएगा, लेकिन उस मीटिंग में रोशन सिंह की पत्नी को किसी खतरे का आभास होगा।
गोकुलधाम की महिलाएं सजाएंगे गणेश पंडाल
मीटिंग के दौरान महिला मंडल कहेंगी कि इस बार वो गणेश पंडाल सजाएंगी। ये सुनकर सब हैरान रह जाएंगे। गोकुलधाम के पुरुष उन्हें समझाएंगे कि ये बहुत मुश्किल है, लेकिन महिलाएं उन्हें ये समझाएंगी कि आज की महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। इसके बाद जेठालाल के बाबूजी कहेंगे कि तय हो गया है कि इस बार गोकुलधाम की महिलाएं ही मंडप सजाएंगी।
गोकुलधाम में आनेवाली है नई मुसीबत
वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि भीड़े सबको निर्देश देगा कि सभी लोग गणेश उत्सव के दौरान दान-पेटी का खास ख्याल रखेंगे। वहीं, रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी कहेंगी कि उन्हें लग रहा है कि उनके इस गणेश उत्सव को किसी की नजर लग सकती है। दर्शकों के लिए देखना दिलचस्प होगा कि अब गोकुलधाम पर कौन सी नई मुसीबत आनेवाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।