फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH Upcoming Twist Spoiler Alert Akshara and Abhimanyu Coming Closer Again Entertainment News India

YRKKH Spoiler: फिर करीब आ रहे अक्षरा-अभिमन्यु, अपकमिंग एपिसोड में आएगा ये ट्विस्ट

YRKKH Upcoming: दर्शक फिर एक बार अक्षरा और अभिमन्यु को साथ देखने के लिए बेताब हैं। शो के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि अभिमन्यु और अक्षरा चाहे-अनचाहे फिर एक बार एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं।

YRKKH Spoiler: फिर करीब आ रहे अक्षरा-अभिमन्यु, अपकमिंग एपिसोड में आएगा ये ट्विस्ट
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा गलती से अभिमन्यु को 'अभि' कहकर पुकारेगी। एक ही पल बाद उसे अहसास होगा कि यह उसने क्या कर दिया। अक्षरा और अभिमन्यु पहले एक दूसरे को अक्षु और अभि कहकर ही पुकारा करते थे। दोनों के बीच वक्त ने बहुत कुछ बदल दिया है लेकिन अब अभिनव की मौत के बाद फिर एक बार दोनों को करीब आते हुए दिखाया जा रहा है।

पिछले एपिसोड में मिला था ये मेजर हिंट
बता दें कि 28 अगस्त के एपिसोड में फुटबॉल मैच के दौरान अभिमन्यु को भी अक्षरा को अक्षु कहकर संबोधित करते हुए दिखाया गया था। जाहिर है कि मेकर्स फिर एक बार धीरे-धीरे करके अभिमन्यु और अक्षरा को करीब आते दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही किरदारों को इस बात का पूरा अहसास है कि वह जिंदगी का एक लंबा दौर इस बीच जी चुके हैं, उनके लिए फिर से एक साथ आना इतना आसान नहीं होगा।

फिर करीब आ रहे हैं अक्षरा-अभिमन्यु
हालांकि दर्शक फिर एक बार अक्षरा और अभिमन्यु को साथ देखने के लिए बेताब हैं। शो के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि अभिमन्यु और अक्षरा जिस वक्त आपस में बहस कर रहे होते हैं तब अभीर भी उनके पास ही खड़ा होता है और उन्हें झगड़ते देखकर अपना माथा पीट लेता है। तो क्या वक्त के साथ अभीर अभिमन्यु को अपना पिता स्वीकार कर पाएगा? यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।

अक्षरा के पास आया किसका फोन कॉल?
इसके अलावा स्पॉयलर वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि झगड़े के दौरान अक्षरा के पास किसी का कॉल आता है और वह फोन पर बात कर रहे शख्स की बातें सुनकर चौंक जाती है। अभिमन्यु भी थोड़ा तनाव में आ जाता है। लेकिन सवाल यह है कि अक्षरा के पास किसका कॉल आया है और वह किसके बारे में बात कर रही है। शो से जुड़े अन्य कई सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े