YRKKH Spoiler: फटी कुर्ती पहनकर कॉन्फ्रेंस में पहुंची अक्षरा, क्या अभिमन्यु बचा पाएगा एक्स वाइफ की इज्जत?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को यह पता चल जाएगा कि अक्षरा की कुर्ती फटी हुई है इसलिए वह उससे रिक्वेस्ट करेगा कि वह उसकी जैकेट पहन ले। अक्षरा अपने एक्स हसबैंड की जैकेट पहनने से मना कर देगी।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का आने वाला हफ्ता काफी सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज होगा। धारावाहिक में जमकर ड्रामा होने वाला है। शो में इस वक्त अभीर और मनीष जी अक्षरा और अभिमन्यु को करीब लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन #AbhiRa फिर एक होंगे इसकी उम्मीद कम ही लग रही है। शो के नए प्रोमो वीडियो में अपकमिंग वीक का स्पॉयलर दिया गया है जिसमें कई चौंकाने वाले ट्विस्ट का हिंट दिख रहा है।
नए स्पॉयलर में दिया गया है अगले हफ्ते का हिंट
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिरला हॉस्पिटल में होने जा रही इनवेस्टर्स मीटिंग के लिए अभिमन्यु अक्षरा से विनती करेगा कि वह ही मीटिंग में प्रिजेंटेशन दे। अक्षरा इसके लिए राजी भी हो जाएगी। मीटिंग से कुछ ही पल पहले हॉस्पिटल में एक स्ट्रेचर से रगड़ खाकर अक्षरा की कुर्ती फट जाएगी। जिसके चलते उसकी कमर साफ तौर पर विजिबल होगी। मीटिंग के लिए पूरी तरह तैयार अक्षरा इस बात से पूरी तरह अनजान है।
इनवेस्टर्स मीटिंग से पहले हो जाएगा बड़ा हादसा
हालांकि अभिमन्यु को यह पता चल जाएगा इसलिए वह अक्षरा से रिक्वेस्ट करेगा कि वह उसकी जैकेट पहन ले। अक्षरा अपने एक्स हसबैंड की जैकेट पहनने से मना कर देगी। अभिमन्यु कहेगा कि वह जल्दी जैकेट पहन ले वरना इनवेस्टर्स आ जाएंगे, लेकिन अक्षरा नहीं मानेगी। इसी बीच कॉन्फ्रेंस रूम में इनवेस्टर्स की एंट्री होगी। अब मुश्किल यह है कि अभिमन्यु उनके सामने अक्षरा से जिद नहीं कर सकता और अक्षरा इस बात से अनजान है कि उसकी ड्रेस फटी हुई है।
कॉन्फ्रेंस में सबके सामने बेइज्जत होगी अक्षरा?
अब देखना यह होगा कि क्या किसी तरह से अभिमन्यु अपनी एक्स वाइफ को मीटिंग में ह्यूमिलेट होने से बचा पाएगा? या फिर अक्षरा मीटिंग में सबके सामने जलील होगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अभिमन्यु मीटिंग में अक्षरा को ह्यूमिलेट होने से बचा लेगा जिसके बाद अक्षरा के मन में अभिमन्यु के प्रति रिस्पेक्ट बढ़ जाएगी। लेकिन क्या दोनों फिर से शादी करके एक होंगे? इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को वक्त के साथ ही मिलेगा।
