फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH Promo Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Police has taken abhimanyu Akshara to jail

YRKKH Twist: हाथ में गुलाब लिए गार्डन पहुंचेंगे अक्षरा-अभिमन्यु और फिर..., थाने लेकर जाएगी पुलिस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: बड़े पापा और मिमी के साथ-साथ अभीर भी अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की कोशिश करने लगेगा। लेकिन, उसकी ये कोशिश अक्षरा और अभिमन्यु पर भारी पड़ जाएगी।

YRKKH Twist: हाथ में गुलाब लिए गार्डन पहुंचेंगे अक्षरा-अभिमन्यु और फिर..., थाने लेकर जाएगी पुलिस
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभीर को अभिमन्यु और अक्षरा का सच पता चल जाएगा। बिड़ला और गोयनका परिवार के सदस्य मिलकर अभीर को अक्षरा-अभिमन्यु के मिलन से लेकर बिछड़ने तक की कहानी बताएंगे। ऐसे में अभीर, अक्षरा और अभिमन्यु को एक बार फिर साथ लाने की कोशिश करेगा। लेकिन, उसकी ये कोशिश अक्षरा और अभिमन्यु पर भारी पड़ जाएगी।

अक्षरा के लिए आएंगे गिफ्ट्स 
दरअसल सामने आए प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अक्षरा के लिए कोई बहुत सारे गिफ्ट्स भेजता है। अक्षरा इतने सारे गिफ्ट्स देखकर हैरान रह जाती है। वह कहती है, 'मेरे लिए कौन गिफ्ट्स भेजेगा?' वहीं बिड़ला हाउस में भी गिफ्ट्स की दुकान लग जाती है। शैफाली, अभिमन्यु को बताती है कि ये सारे गिफ्ट्स उसके लिए आए हैं। अभिमन्यु गिफ्ट्स के साथ आई हुई चिट्ठी पढ़ता है।

चिट्ठी में लिखा होगा- अगर मेरा प्यार...
चिट्ठी में लिखा होता है, 'अगर मेरा प्यार कबूल है तो 9 बजे गार्डन पहुंचो।' ये गिफ्ट्स किसने भेजे हैं ये जानने के लिए अक्षरा और अभिमन्यु दोनों गार्डन पहुंच जाते हैं। गिफ्ट्स की वजह से दोनों को कुछ दिखाई नहीं देता है और दोनों टकरा जाते हैं। अभिमन्यु, अक्षरा को गिरने से बचाने के लिए उसका हाथ पकड़ता है और पुलिस को लगता है कि वे दोनों रोमांस कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने लेकर चली जाती है। अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए कल का एपिसोड देखना होगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े