फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH promo social media reaction yeh rishta kya kehlata hai fans are not happy with new twist akshara being pregnant with abhinav child abhimanyu birla

YRKKH Review: 'ये रिश्ता...' का प्रोमो देख भड़के लोग, बोले- चलो बायकॉट करने का समय आ गया

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo Review: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोमो में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है। अक्षरा, अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है।

YRKKH Review: 'ये रिश्ता...' का प्रोमो देख भड़के लोग, बोले- चलो बायकॉट करने का समय आ गया
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग ट्विस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, शुक्रवार के दिन स्टार प्लस ने अपने सोशल मीडिया पर सीरियल का नया प्रोमो जारी किया। प्रोमो में दिखाया गया कि अक्षरा, अभिमन्यु से शादी करने के लिए राजी हो जाती है। वह अपने बेटे अभीर की खुशियों की खातिर अभिमन्यु के साथ जिंदगी बिताने के लिए हामी भर देती है। दोनों परिवार खुश हो जाते हैं और शादी की तैयारियां शुरू कर देते हैं।

नहीं पसंद आया प्रोमो
मेहंदी वाली रात अक्षरा को पता चलता है कि वह अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। ये ट्विस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। वह कह रहे हैं कि आठ महीने बाद उन्हें अभिमन्यु और अक्षरा का रीयूनियन देखने को मिल रहा था लेकिन, मेकर्स ने इस ट्विस्ट के चक्कर में सब बर्बाद कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि मैं इस शो को बायकॉट करना शुरू कर दूं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ तो एथिक्स रखो। टीआरपी के लिए कुछ भी दिखाने लगोगे क्या?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लेकिन अभिनव काे गुजरे इतना वक्त हो गया। इतना लेट प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है?'

पांच महीने पहले हुई थी अभिनव की मौत
बता दें, अगस्त में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिनव की मौत हो गई है। वहीं हाल ही में एक एपिसोड में अक्षरा ने कहा था कि अभिनव को गए अभी पांच महीने ही हुए हैं। यही वजह है कि लोगों को अक्षरा के प्रेग्नेंट होने की बात पच नहीं पा रही है। उनका कहना है कि पांच महीने तक अक्षरा को कैसे नहीं पता चला की वह प्रेग्नेंट है? YRKKH: अभिमन्यु से शादी करेगी अक्षरा, हाथों में लगाएगी मेहंदी लेकिन...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें