फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH 18 September Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Aaj ka Episode AbhiRa Moments Abhimanyu Birla Akshara Pranali Rathod Harshad Chopda

YRKKH 18th Sept: अभिमन्यु पर आई मुसीबत, अक्षरा ने बयां की अभि के लिए अपनी फीलिंग्स

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: आज के एपिसोड में कई महीनों के बाद अक्षरा और अभिमन्यु के रोमांटिक मोमेंट्स दिखाए गए। दोनों की नोकझोंक और अभिमन्यु की आंखों में अक्षरा के लिए प्यार दिखाया गया।

YRKKH 18th Sept: अभिमन्यु पर आई मुसीबत, अक्षरा ने बयां की अभि के लिए अपनी फीलिंग्स
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और अभिमन्यु की नोकझाेंक देखने को मिल रही है। एक तरफ अक्षरा, अभिमन्यु को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानकर बैठी है। वहीं दूसरी तरफ, अभिमन्यु के दिल में अक्षरा के लिए एक बार फिर प्यार जगने लगा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा साफ-साफ कह देगी कि वह अभिमन्यु को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त मानती है। वहीं अभिमन्यु एक बार फिर अक्षरा के साथ जिंदगी शुरू करने के सपने देखने लगेगा। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

स्कूल पहुंचेगी अक्षरा
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि अभिमन्यु पैरेंट्स टीचर मीटिंग के लिए अभीर के साथ उसके स्कूल जाता है। लेकिन, अक्षरा के न आने की वजह से अभीर भड़क जाता है। आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी। अभीर पैरेंट्स टीचर मीटिंग के बाद रोने लगेगा। वह रोते-रोते अपने स्कूल से बाहर निकलेगा। स्कूल के बाहर उसकी मुलाकात अक्षरा से होगी। अक्षरा, अभीर से माफी मांगेगी और साफ शब्दों में कह देगी, 'मम्मा और डॉकमैन को डेट पर भेजना गलत था। मुझे पता है तेरे पापा यही चाहते थे। लेकिन, मैं ये नहीं चाहती हूं। मैं तेरे और तेरे पापा की यादों के सहारे जिंदगी गुजारना चाहती हूं।' अभीर मान जाएगा।

बिड़ला हॉस्पिटल पर आएगी मुसीबत
अगले दिन अभिमन्यु पर मुसीबत आन पड़ेगी। बिड़ला हॉस्पिटल के ऊपर बिल्डर केस कर देगा और इन्वेस्टर्स डर जाएंगे। ऐसे में अभिमन्यु इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग रखेगा। लेकिन, जिस वकील को इन्वेस्टर्स के सामने प्रेजेंटेशन देना था वह अभिमन्यु का कॉल नहीं उठाएगा। अभिमन्यु परेशान हो जाएगा। ऐसे में अभिमन्यु की मदद करने के लिए अक्षरा सामने आएगी। अभिमन्यु, अक्षरा को केस समझाएगा। इन्वेस्टर्स के आने से ठीक पहले अक्षरा का कुर्ता फट जाएगा। अभिमन्यु, अक्षरा को अपना जैकेट देगा। हालांकि, अक्षरा जैकेट लेने से इनकार कर देगी। ऐसे में अभिमन्यु प्रेजेंटेशन के वक्त ऐसी जगह पर खड़ा रहेगा जहां से इन्वेस्टर्स को अक्षरा का फटा कुर्ता नजर नहीं आए।

खुश हो जाएगा अभीर
अक्षरा के प्रेजेंटशन के बाद इन्वेस्टर्स खुश हो जाएंगे और बिड़ला हॉस्पिटल के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हो जाएंगे। इन्वेस्टर्स के जाते ही अक्षरा और अभिमन्यु नाचने लगेंगे। अभिमन्यु जिद करके अक्षरा को अपना जैकेट दे देगा। अक्षरा, अभिमन्यु का जैकेट पहनकर घर चली जाएगी। अभीर, अभिमन्यु का जैकेट देख खुश हो जाएगा। वह अभिमन्यु का जैकेट पहनकर आईने के सामने खड़ा हो जाएगा। 

शिव जी से प्रार्थना करेगा अभीर
अक्षरा, अभीर को जैकेट में देखकर खुश हो जाएगी। अभीर, अक्षरा से कहेगा, 'आप डॉकमैन के जैकेट में अच्छे लग रहे थे।' अक्षरा कहेगी, 'एक टाइम था जब मैं डॉकमैन की शक्ल तक नहीं देखना चाहती थी। लेकिन, अब हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं।' ये सुनने के बाद अभीर, शिव जी से प्रार्थना करेगा। वह शिव जी से कहेगा, 'मम्मा तो जिद्द कर रही है। आप डॉकमैन से ही कुछ ऐसा करवा दो जिसके बाद दोनों साथ आ जाएं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें