फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH 16 September 2023 Full Episode Written Update Akshara and Abhimanyu Reunites Again Entertainment News India

YRKKH 16 Sept: अक्षरा-अभिमन्यु पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, थाने में जमकर होगी खातिरदारी!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शनिवार के एपिसोड में अभीर अपनी मां को डॉकमैन के करीब लाने की कोशिश करेगा, लेकिन इस कोशिश की उसे सजा मिलेगी।

YRKKH 16 Sept: अक्षरा-अभिमन्यु पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, थाने में जमकर होगी खातिरदारी!
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार (16 सितंबर 2023) का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीर बहाने से अक्षरा और अभिमन्यु को हॉस्पिटल में बुलाएगा ताकि वह उनसे अकेले में बात कर सके। वह दोनों को उनकी शादी की तस्वीर दिखाएगा और उनसे पूछेगा कि वो दोनों फिर से शादी क्यों नहीं कर लेते हैं? अक्षरा उसे डांटेगी लेकिन अभीर जिद पर अड़ा रहेगा और कहेगा कि पापा (अभिनव) भी यही चाहेंगे कि आप दोनों फिर से एक हो जाएं।

अक्षरा-डॉकमैन के आगे शादी का प्रस्ताव रखेगा अभीर
अभीर अपना पॉइंट रखने की कोशिश करेगा कि क्यों दोनों को फिर से शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि अक्षरा उसकी एक नहीं सुनेगी और उसे डांटते हुए वहां से ले जाएगी। गणपति पूजा में अभीर गणेश जी से प्रार्थना करेगा कि उसकी मां और डॉकमैन फिर एक बार शादी के बंधन में बंध जाएं। पूजा के बाद जब अभीर लैपटॉप में कुछ देख रहा होगा तब मनीष जी उसे पकड़ लेंगे। वह पूछेंगे कि क्या मामला है? इस बात को सीक्रेट रखने का प्रॉमिस करने पर अभीर उन्हें सब कुछ बता देगा।

मुस्कान फिर करेगी बेवकूफाना हरकत, लताड़ेगा कायरव
अभीर की बात से मनीष जी काफी हद तक कनविंस होंगे और वह भी उसके प्लान में अभीर के साथ हो जाएंगे। दोनों मिलकर कुछ गिफ्ट खरीदने और होटल बुक करने की बात करेंगे। उधर कायरव और मुस्कान के बीच झगड़ा होगा। दरअसल मुस्कान कसौली फोन करके नीलम्मा को यह बताने की कोशिश कर रही होगी कि अभिमन्यु और अक्षरा के बीच क्या चल रहा है। कायरव उसे रोकेगा और समझाएगा कि नीलम्मा यहां से बहुत दूर अकेली रहती हैं उन्हें टेंशन देकर तुम क्यों परेशान करना चाहती हो, वो भी उस बात के लिए जो असल में है ही नहीं।

अश्लीलता फैलाने के आरोप में धरे गए अक्षरा-अभिमन्यु
उधर अभीर और मनीष जी के प्लान के मुताबिक अभिमन्यु और अक्षरा को एक दूसरे की तरफ से भेजे हुए तोहफे गुमनाम तरीके से मिल जाएंगे। गिफ्ट्स के साथ यह मैसेज भी होगा कि उन्हें एक पार्क में तय समय पर मिलना है। दोनों जब एक दूसरे से मिलेंगे तो दंग रह जाएंगे। इससे पहले कि दोनों कुछ बात करें पार्क में पुलिस की सीटी बजेगी और प्रेमी जोड़ों से भरे इस पार्क में पुलिस आकर अभिमन्यु और अक्षरा को पकड़ लेगी। दोनों सफाई देने की कोशिश करेंगे लेकिन कोई उनकी एक नहीं सुनेगा। पुलिस दोनों को गाड़ी में बिठा लेगी और थाने ले जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े