YRKKH 22 March: अक्षरा से मिलने कसौली पहुंचेगा कायरव, घर छोड़ने की जिद्द करेगा अभिमन्यु
YRKKH Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि कायरव अपने गुस्से को छोड़ अक्षरा और अभिनव की मदद करने कसौली पहुंच जाता है। अक्षरा, कायरव को देख खुशी से झूमने लगती है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं। एक तरफ, अक्षरा और अभिनव की जिंदगी में तूफान आने वाला है। दूसरी तरफ, अभिमनयु और आरोही की सगाई होने वाली है। जी हां, बुधवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु का बदला रूप देखने के बाद आरोही उससे सगाई करने का फैसला लेती है। पढ़िए आज आने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट...
पार्थ को घर से बाहर निकालेगी शैफाली
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु का सपोर्ट पाते ही शैफाली अपने साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाती है। वह पूरे परिवार के सामने अपना मेकअप उतारती है और अपने चहरे पर आई चोटों का निशान दिखाती है। इतना ही नहीं, वह पार्थ को घर से निकल जाने के लिए भी कहती है। हालांकि पार्थ, शैफाली की बात मानने से इनकार कर देता है और एक बार फिर शैफाली को मारने के लिए आगे बढ़ता है। तभी पार्थ के पिता आगे आते हैं और शैफाली का साथ देते हुए पार्थ को घर से निकाल देते हैं।
कसौली पहुंचेगा कायरव
उधर कसौली में अभिनव और अक्षरा के बीच सब कुछ पहले जैसा हो जाता है। जेल से बाहर आते ही अभिनव, अक्षरा को उसके नाम से पुकारने लगता है। अभिनव के मुंह से अपना नाम सुनकर अक्षरा खुश हो जाती है। तभी कायरव की एंट्री होती है। कायरव को देख अक्षरा खुशी से झूमने लगती है। कायरव बताता है कि उदयपुर में मुस्कान ने रो-रोकर अपना बुरा हाल कर दिया था इसलिए वह अक्षरा की मदद करने कसौली आ गया। अक्षरा और अभिनव, कायरव को अपने साथ घर लेकर जाते हैं। घर पर कायरव की मुलाकात नीलम मां और अभीर से होती है। अक्षरा को खुश देख कायरव भावुक हो जाता है और अपनी बहन को गले लगा लेता है।
सगाई का फैसला लेगी आरोही
आगे दिखाया जाता है कि अभिमन्यु के बदले रूप को देखकर आरोही एक बार फिर सगाई करने का फैसला लेती है। जब वह ये बात बताने नीचे जाती है तब वह देखती है कि अभिमन्यु बैग लेकर घर छोड़ने की बात कर रहा होता है। अभिमन्यु कहता है कि जैसे शैफाली भाभी ने पार्थ भाई को सजा दी वैसे ही उसे भी सजा मिलनी चाहिए। छह साल पहले उसने भी गलती की थी। इतना ही नहीं, वह आरोही से ये भी कहता है कि प्लीज मुझे रूही से मिलने दे देना। तब आरोही कहती है कि वह कल के कल अभिमन्यु से सगाई करना चाहती है। ये बात सुनकर अभिमन्यु रुक जाता है और मंजरी खुश हो जाती है।