YRKKH 21 March: अभिनव के लिए पुलिस वालों से भिड़ेगी अक्षरा, अभिमन्यु के सामने आएगा पार्थ का सच
YRKKH Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अपने पति अभिनव को बचाने के लिए पुलिस वालों से भिड़ जाती है। वह पूरे पुलिस स्टेशन को हिलाकर रख देती है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। अक्षरा और अभिमन्यु की कलाई पर बंधा 'बेस्ट ऑफ लक' बैंड उनका साथ देता है। दोनों अपनी-अपनी लड़ाई जीत जाते हैं। एक तरफ, अक्षरा अपने पति अभिनव को जेल से बाहर निकालने में सफल होती है। दूसरी तरफ शैफाली, अभिमन्यु का साथ पाने के बाद सबके सामने अपनी शादीशुदा जिंदगी का सच बताने के लिए तैयार हो जाती है। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट....
मंजरी को समझाएगा अभिमन्यु
एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु सबके सामने पार्थ का सच लाने की कोशिश करता है। हालांकि, शैफाली कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसा अभिमन्यु समझ रहा है। शैफाली के मना करने के बाद पार्थ, अभिमन्यु पर हावी होने की कोशिश करता है। वह कहता है कि अभिमन्यु अपने गिल्ट को छिपाने के लिए उस पर इल्जाम लगा रहा है। इतना ही नहीं, वह अभिमन्यु पर अक्षरा की बेइज्जती करने का आरोप भी लगाता है। हालांकि, अभिमन्यु अपनी गलती को मानते हुए कहता है, "हां, मैं गलत था। मैं अपनी गलती मान भी रहा हूं। लेकिन, यह परिवार भी अपनी बहुओं के लिए गलत है। वह मंजरी की तरफ देखकर कहता है कि हमने अक्षरा के साथ भी गलत किया था और हम आज भी गलत कर रहे हैं।"
आगबबूला हुई अक्षरा
दूसरी तरफ कसौली में अक्षरा, अभिनव को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचती है। वह पुलिस को उस बैग के मालिक का नाम, पता और फोन नंबर देती है। लेकिन, पुलिस कोई भी इन्वेस्टिगेशन करने से मना कर देती है। ऑफिसर कहते हैं कि सात बज गए हैं और अब वह कोई भी इन्वेस्टिगेशन कल करेंगे। ये सुनने के बाद अक्षरा भड़क जाती है। वह पुलिस वालों को पहले कानून याद दिलाती है और फिर उन्हें धमकी देती है। आखिरकार पुलिस वालों को अक्षरा की बात माननी पड़ती है और वह अभिनव को बेल पर रिहा कर देते हैं।
अभिमन्यु के पास आएगा अक्षरा का कॉल
अभिमन्यु, आरोही और मंजरी के समझाने के बाद शैफाली बड़ा कदम उठाती है। वह अभिमन्यु के पास जाकर कहती है कि उसने सबको अपनी शादीशुदा जिंदगी का सच बताने का फैसला लिया है। वहीं अक्षरा, अभिनव के साथ डेट पर जाती है। हालांकि, इस दौरान अभीर खो जाता है। आगे दिखाया जाता है कि अभिमन्यु के फोन पर अक्षरा का कॉल आता है।