फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYeh Rishta Kya Kehlata hai YRKKH Promo Upcoming Twist Abhir will choose whom abhimanyu or abhinav akshara thinks

YRKKH Promo: अभिमन्यु या अभिनव, सच जानने के बाद किसे चुनेगा अभीर? शो में आएगा धांसू ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभी तक अभीर को सिर्फ इतना पता चला है कि अभिनव उसके असली पिता नहीं हैं। लेकिन, जब उसे इस बात का पता चलेगा कि अभिमन्यु ही उसके रियल फादर हैं, तब क्या होगा?

YRKKH Promo: अभिमन्यु या अभिनव, सच जानने के बाद किसे चुनेगा अभीर? शो में आएगा धांसू ट्विस्ट
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में धांसू ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, अभी तक अभीर को सिर्फ इतना पता है कि अभिनव उसके रियल फादर नहीं हैं। तब भी उसने अभिनव से दूरी बनाना शुरू कर दिया। लेकिन, जब उसे इस बात का इल्म हो जाएगा कि उसके डॉकमैम, रूही के पॉपी ही उसके असली पिता हैं तब क्या होगा? तब क्या वह अभिनव से हमेशा-हमेशा के लिए दूर चला जाएगा या फिर वह रूही की खातिर अपने डॉकमैन खुदसे दूर कर देगा?

जारी हुआ नया प्रोमो
बता दें, अभी तक इन सवालों के जवाब तो सामने नहीं आए हैं। लेकिन, हां मेकर्स ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्राेमो जरूर जारी कर दिया है। नए प्राेमो में अक्षरा को इस बात का डर सता रहा है कि जब अभीर को पता चलेगा कि उसके असली पापा का नाम अभिमन्यु बिड़ला है तब अभीर किसके साथ रहने का फैसला करेगा? वह अभिमन्यु को चुनेगा या फिर अभिनव को?

यहां देखिए प्रोमो

आने वाले हैं नए ट्विस्ट
आने वाले एपिसोड्स में कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। एक तरफ, अभीर के सामने अभिमन्यु का सच आएगा। वहीं दूसरी तरफ, कायरव आने वाले एपिसोड में मुस्कान को अपने दिल की बात बताएगा। वह सबके सामने अपने प्यार का इजहार करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें