फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvyeh rishta kya kehlata hai promo yrkkh spoiler upcoming twist fight in house before akshara abhimanyu marriage

YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी से पहले घर में होगी जबरदस्त लड़ाई, नाराज हो जाएंगे परिवार वाले

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अक्षरा और अभिमन्यु की शादी से पहले घर में जबरदस्त लड़ाई होगी। एक छोटी-सी बात की वजह से सभी घरवाले नाराज हो जाएंगे। वहीं अक्षरा परेशान हो जाएगी।

YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी से पहले घर में होगी जबरदस्त लड़ाई, नाराज हो जाएंगे परिवार वाले
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी से पहले बहुत बड़ा धमाका होगा। दरअसल, आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अक्षरा, अभिमन्यु को शादी के लिए प्रपोज करती है। अभिमन्यु खुशी से झूमने लगता है। वहीं गोयनका और बिड़ला परिवार बिग फैट इंडियन वेडिंग की तैयारियां शुरू कर देते हैं। लेकिन, फिर कुछ ऐसा होता है कि घरवाले नाराज हो जाते हैं। पढ़िए इस अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में।

वेडिंग डेट के सामने आते ही परेशान हो जाएगी अक्षरा
दरअसल, आज जारी हुए प्रोमो में दिखाया गया कि वेडिंग डेट के सामने आने के बाद अक्षरा परेशान हो जाती है। वह अभिमन्यु से कहती है, 'शादी वाले दिन रूही और अभीर, दोनों के एग्जाम्स हैं।' इसके जवाब में अभिमन्यु कहता है, 'मैं मां से बोलकर शादी की डेट आगे बढ़वा देता हूं'। लेकिन, अक्षरा नहीं मानेगी। वह कहेगी, 'डेट नहीं बदलवाते हैं। हम सिंपल शादी करते हैं। ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं हो।'

इस बात पर होगी लड़ाई
जब अक्षरा और अभिमन्यु सिंपल वेडिंग की बात कर रहे होंगे। तभी घरवाले आपस में बैठकर बिग फैट इंडियन वेडिंग की प्लानिंग कर होंगे। वे कहेंगे, 'ये शादी सबसे बड़ी और सबसे शानदार होगी'। ऐसे में जब अक्षरा और अभिमन्यु घरवालों से शादी को सिंपल रखने की बात करेंगे तब वह भड़क जाएंगे। अक्षरा, मिमी से कहती हुई सुनाई देगी, 'मैंने तो सोचा था सिंपल शादी होगी। मुझे क्या पता था इतनी सी बात पर लड़ाई हो जाएगी। सब नाराज हो जाएंगे'। इस पर मिमी कहेगी, 'अभिमन्यु तो तुझे हर खुशी देने की कोशिश करेगा। लेकिन, तेरा क्या? तू क्या चाहती है? तू उसे हर खुशी देने की कोशिश करेगी?' 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े