फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 September YRKKH Written Update aaj ka episode Abhimanyu Birla Akshara Marriage Outfit Kairav Muskan

YRKKH 27th Sept: दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दिखे अक्षरा-अभिमन्यु लेकिन मुस्कान...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक तरफ, अक्षरा और अभिमन्यु अपनी शादी का जोड़ा ट्राय करते हैं। वहीं दूसरी तरफ, मुस्कान शादी से पहले माहौल को बर्बाद कर देती है।

YRKKH 27th Sept: दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दिखे अक्षरा-अभिमन्यु लेकिन मुस्कान...
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्षरा और अभिमन्यु की जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है। अक्षरा और अभिमन्यु जिस वक्त सबसे ज्यादा खुश रहेंगे। दोनों जिस वक्त अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। ठीक उसी वक्त उनकी जिंदगी बदल जाएगी। इसका हिंट प्रोमो में तो दिया गया था। लेकिन, आज के एपिसोड में भी इसका जिक्र हुआ है। कैसे ? पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

मुस्कान का श्राप सुन डर जाएगी मंजरी
एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अक्षरा बिग फैट इंडियन वैडिंग के लिए मान जाएगी। जब ये बात मंजरी को पता चलेगी तब वह खुशी से झूमने लगेगी। वह अक्षरा और अभिमन्यु के लिए प्रार्थना करने मंदिर जाएगी। वह पंडित जी को अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का कार्ड देगी। जब मंजरी पंडित जी से बात कर रही होगी तभी मुस्कान आ जाएगी। मंजरी, मुस्कान को देखकर खुश हो जाएगी। वह मुस्कान को गले लगाएगी और कहेगी, 'ऐसा लग रहा है कि बहुत दिनों से तेरे से बात ही नहीं हो पाई है। लेकिन, कोई बात नहीं। शादी में अपन खूब बातें करेंगे।' इसके जवाब में मुस्कान कुछ ऐसा कहेगी कि मंजरी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 

अभिमन्यु को हत्यारा कहेगी मुस्कान
मुस्कान कहेगी, 'आप खुश हैं क्योंकि आपके घर बहू आ रही है। लेकिन, मैं खुश नहीं हूं। आप लोग तो मेरे भाई जी को मिटाने पर तुले हुए हैं। पहले आपके बेटे ने मेरे भाई जी की हत्या कर दी और अब वह मेरे भाई जी को भाभी और अभीर की जिंदगी से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, मेरी बात याद रखिएगा। जब आपको और आपके बेटे को लगेगा कि आपको सारी खुशियां मिल गईं। ठीक उसी समय आपसे आपकी सारी खुशियां छीन जाएंगे। कान्हा जी आपके बेटे को उसके कर्माे की सजा जरूर देंगे।' 

मंजरी रखेगी शर्त
मुस्कान की बातें सुनने के बाद मंजरी डर जाएगी। ऐसे में वह गोयनका परिवार के सामने एक शर्त रखेगी। मंजरी कहेगी कि वह नहीं चाहती है कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में मुस्कान आए। बड़े पापा और बड़ी मां, मंजरी को समझाने की बहुत कोशिश करेंगे। लेकिन, मंजरी उनकी एक नहीं सुनेगी। ऐसे में गोयनका परिवार परेशान हो जाएगा। जब सुरेखा, मिमी, बड़े पापा और बड़ी मां आपस में बात कर रहे होंगे तब कायरव उनकी बातें सुन लेगा। वह बिजनेस मीटिंग का बाहना बनाकर मुस्कान के साथ उदयपुर से कहीं दूर जाने का फैसला लेगा। वहीं इन सारी बातों से अनजान अक्षरा और अभिमन्यु अपने बेटे अभीर के साथ शादी का जोड़ा पसंद करने में व्यस्त रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें