वैशाली ठक्कर की मौत की वजह बना आपत्तिजनक वीडियो, राहुल ने गोवा में किया था रिकॉर्ड
Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर का पड़ोसी राहुल उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। अब रिपोर्ट्स हैं कि उसने वैशाली का नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसे वैशाली के मंगेतर को भेज दिया था।

इस खबर को सुनें
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में अब नया अपडेट सामने आया था। रिपोर्ट्स थीं कि वैशाली को उसका पड़ोसी राहुल ब्लैकमेल कर रहा था। अब कोर्ट में पेश किए गए चालान से यह पता चला है कि राहुल ने गोवा में वैशाली का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। इतना ही नहीं उसने यह वीडियो वैशाली के मंगेतर को भेज दिया था। यही उनकी सगाई टूटने की वजह बनी और वैशाली ने जान दे दी।
राहुल ने तुड़वाई शादी
बीते दिनों ससुराल सिमर का एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत ने उनके चाहनेवालों को झटका दिया था। रिपोर्ट्स से पता चला था कि वह पड़ोसी राहुल नवलानी की ब्लैकमेलिंग से परेशान थीं। राहुल की वजह से एक बार पहले भी उनकी शादी टूट चुकी थी। इस बार फिर से उसने मंगेतर मितेश को आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेज दिए थे। वैशाली पहले राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं। वह उनके साथ गोवा गई थीं तभी उसने वैशाली के नहाते वक्त चुपचाप वीडियोज बना लिए थे।
साथ में रुके थे वैशाली, राहुल
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस चालान में बताया गया है कि राहुल नवलानी के साथ वैशाली 2021 में गोवा गई थी। दोनों साथ में वहां के एक होटल में रुके थे। यहां दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और शादी का प्लान हुआ। राहुल ने यहां वैशाली के कुछ आपत्तिजनक वीडियोज बना लिए। इसके बाद इनसे ही उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने किसी और नाम से इंस्टा आईडी बनाकर वैशाली के मंगेतर को ये वीडियोज भेज दिए थे। वहीं आरोपी राहुल नवलानी के वकील राहुल पेठे का कहना है कि पुलिस बयानों के आधार पर काल्पनिक कहानी बता रही है। अब तक जांच रिपोर्ट नहीं पेश कर पाई।