फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीकैसा लगा उर्फी जावेद का यह लुक? जींस से ही बना लिया टॉप, हुईं ट्रोल

कैसा लगा उर्फी जावेद का यह लुक? जींस से ही बना लिया टॉप, हुईं ट्रोल

उर्फी जावेद एक बार फिर से कुछ अलग लुक में दिखीं। इस बार वह पूरी तरह से कवर थीं क्योंकि उन्होंने जींस का ही टॉप बना लिया। उन्होंने बताया कि पहले वह कुछ और पहनने वाली थीं लेकिन वह ड्रेस खराब हो गई।

कैसा लगा उर्फी जावेद का यह लुक? जींस से ही बना लिया टॉप, हुईं ट्रोल
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 31 Jan 2023 05:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उर्फी जावेद किसी भी चीज से अपना आउटफिट तैयार कर सकती हैं। मंगलवार को एक बार फिर वह पपराजी के सामने आईं। इस बार उन्होंने जींस को टॉप के रूप में पहन लिया। उर्फी अपनी कार से उतरीं और पोज दिया। उन्होंने बताया कि वह आज कुछ और पहनकर आने वाली थीं लेकिन उनकी वह ड्रेस खराब हो गई। वह उस ड्रेस को नहीं पहन सकती थीं ऐसे में उन्होंने जींस निकाला उसे दोनों किनारों से काटकर टॉप बना लिया। उर्फी पपराजी से कहती हैं आज वो सब उन्हें पूरे कपड़ों में देख रहे हैं।

मीडिया से हुईं रूबरू
उर्फी ने मीडिया से भी बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कुछ बचा है जिससे वह अपना ड्रेस बनाना चाहती हैं तो उर्फी ने तुरंत कहा, ‘इंसान की चमड़ी।‘ जब सभी हैरान हुए  तो वह मजाकिया तौर पर बताती हैं कि किसी को मारकर वह उस शख्स की स्किन उतारेंगी और उसका ड्रेस बनाएंगी। वहां मौजूद लोगों ने सोचा कि उर्फी कुछ और भी कहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘इंतजार करो और देखो।‘ वीडियो पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा कि एक बार फिर से उन्हें ये सब देखना पड़ रहा है। एक यूजर ने कहा कि पब्लिसिटी के लिए ये सब करती हैं। 
 

उर्फी ने पपराजी को कराया लंच
उर्फी काफी मुखर हैं और अजीबो गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के कपड़ों को लेकर भले ही उनकी आलोचना होती है लेकिन कई अन्य वजहों से वह तारीफें भी बटोरती हैं। वह इस दौरान सभी पपराजी से कहती हैं कि उनका लंच सामने रेस्टोरेंट  में हैं। वह बताती हैं कि यह रेस्टोरेंट दिव्यांग लोग बहुत मेहनत से चलाते हैं। 

कंगना ने की थी तारीफ
उर्फी को भले ही ट्रोल किया जाए लेकिन उन्हें पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। कंगना ने उनके कपड़ों को लेकर उनका सपोर्ट किया। इससे पहले रणवीर सिंह ने करण जौहर के शो में उनके फैशन सेंस के लिए खूब तारीफ की। सनी लियोनी, मसाबा गुप्ता ने भी उर्फी के फैशन को सराहा। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।